Google Pixel 7 पर 15,799 रुपये का तगड़ा डिस्काउंट, सस्ते में फ्लैगशिप फोन खरीदने का मौका

Google Pixel 7 पर 15,799 रुपये का तगड़ा डिस्काउंट, सस्ते में फ्लैगशिप फोन खरीदने का मौका

Google Pixel 7 Price: आप भी चाहते हैं कि फ्लैगशिप फीचर्स वाला फोन सस्ते में मिल जाए तो हम आज आपको गूगल के इस तगड़े फीचर्स के साथ आने वाले फोन पर मिल रही बेस्ट डील की जानकारी देने जा रहे हैं.

Google Pixel 7 को पिछले साल अक्टूबर में ग्राहकों के लिए लॉन्च किया गया था लेकिन अभी Amazon पर इस पिक्सल स्मार्टफोन को 15 हजार 799 रुपये के बंपर डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है. ना केवल प्रोडक्ट डिस्काउंट बल्कि इस डिवाइस के साथ मिल रहे एडिशनल ऑफर्स भी पैसे बचाने में आप लोगों की मदद करेगा.

Google Pixel 7 की भारत में कीमत

याद दिला दें कि पिछले साल अक्टूबर में गूगल ने अपने पिक्सल 7 स्मार्टफोन को 59 हजार 999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया था लेकिन अभी अमेजन पर गूगल पिक्सल 7 के 8 जीबी रैम वेरिएंट को 15 हजार 799 रुपये की भारी छूट के बाद 44 हजार 200 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है. फोन के साथ ग्राहकों के लिए नो कॉस्ट ईएमआई का भी ऑप्शन मिल रहा है जिसकी मदद से आप आसानी से इस डिवाइस को खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें- OnePlus Pad की भारत में कीमत का कंपनी ने कर दिया खुलासा, देखें बजट में फिट होगा या नहीं

Google Pixel 7 के स्पेसिफिकेशन

फोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है और इस डिवाइस में 6.3 इंच की बड़ी स्क्रीन दी गई है जो फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन देती है. पिक्सल 7 में टेंसर जी2 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम मिलेगी. साथ ही इस डिवाइस में 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है.

फ्रंट पैनल के प्रोटेक्शन के लिए कंपनी ने गोरिल्ला ग्लास विक्टस का इस्तेमाल किया है. गूगल के इस फ्लैगशिप फोन के रियर में डुअल कैमरा सेंसर दिया गया है, प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का दिया गया है.

साथ ही 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा मौजूद है. 10.8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर आपको वीडियो कॉलिंग के लिए मिलेगा. फ्रंट कैमरा स्क्रीन के सेंटर में दिए पंच होल कटआउट में मौजूद है.

गूगल का ये फोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 13 पर चलता है. इस डिवाइस को तीन सालों तक एंड्रॉयड अपग्रेड और पांच सालों तक सिक्योरिटी अपडेट्स मिलते रहने की गारंटी है और यही बात इस फ्लैगशिप फोन को फ्यूचर प्रूफ फोन बनाती है.