क्या गले में असली हीरे के चेन पहनते हैं एमसी स्टैन? फराह खान ने खोल दिया राज

क्या गले में असली हीरे के चेन पहनते हैं एमसी स्टैन? फराह खान ने खोल दिया राज

Farah Khan On Mc Stan Diamonds: बिग बॉस के घर में एमसी स्टैन के डायमंड्स के चेन ने काफी चर्चा बटोरी थी. अब फराह खान ने खुलासा किया है कि क्या एमसी स्टैन जो डायमंड्स पहनते हैं वो असली हैं?

Farah Khan On Mc Stan Diamonds: एमएसी स्टैन, वो नाम जो इन दिनों बिग बॉस सीजन 16 का खिताब अपने नाम करने के बाद हर तरफ चर्चा में बना हुआ है. लगभग चार महीने से भी ज्यादा बिग बॉस के घर में रहते हुए स्टैन ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया और शो की ट्रॉफी अपने नाम कर ली.

जब एमसी स्टैन बिग बॉस के घर में आए थे तो उनका रैप सॉन्ग लोगों को खूब पसंद तो आया ही था, उसके साथ ही उनके 80 हजार के जूते और गले के 1.5 करोड़ के चेन ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थी. बिग बॉस के घर में मौजूद कंटेस्टेंट्स से लेकर दर्शक तक हर कोई उनके जूते और चेन की कीमत जानकर हैरान था. वहीं हर किसी के मन में ये सवाल था कि क्या स्टैन जो चेन पहनते हैं वो असली हीरे से बने हैं? अब इस राज से बॉलीवुड फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान ने परदा उठाया है.

फराह खान ने रखी पार्टी

बिग बॉस खत्म होने के बाद फराह खान ने एक शानदार पार्टी रखी, जिसमें उनके भाई साजिद खान, अब्दु रोजिक, सैंदर्य, अर्चना, निमृत, शालिन, एमसी स्टैन समेत और भी कई बिग बॉस कंटेस्टेंट्स और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े कई सितारे मौजूद रहे. वहीं सभी के साथ फराह खान ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की. वहीं एमसी स्टैन के साथ एक फोटो शेयर करते हुए उन्होंने उनके डायमंड्स का राज खोल दिया.

Farah Khan Mc Stan

क्या असली हैं एमसी स्टैन के डायमंड्स?

फराह खान ने जो तस्वीर शेयर की हैं उसमें वो ब्लैक कलर की आउटफिट में नजर आ रही हैं. वहीं एमसी स्टैन रेड टीशर्ट, ब्लैक जींस और ब्लैक चश्मा लगाए हुए दिख रहे हैं, साथ ही उन्होंने अपनी चेन भी पहन रखी है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए फराह खान ने लिखा, “मैंने चेक किया है, डायमंड्स असली हैं बिल्कुल एमसी स्टैन की तरह.” बहरहाल, बिग बॉस 16 का विनर बनने पर एमसी स्टैन को ट्रॉफी के साथ और भी चीजें मिली है. उन्हें 31 लाख 80 हजार रुपये का कैश प्राइज और एक हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस कार भी दी गई है.