UP: पिता ने डांटा तो रेलवे पटरी पर पहुंचा, ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

UP: पिता ने डांटा तो रेलवे पटरी पर पहुंचा, ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक युवक की ट्रेन के आगे आने से मौत हो गई. युवक अपने पिता से डांट पड़ने की वजह से नाराज होकर ट्रेन के आगे आत्महत्या करने पहुंचा था, हालांकि ट्रेन को सामने आता देख वह डर गया और भागने की कोशिश की, लेकिन वह ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई.

कहते हैं कि माता-पिता हमें हमारे भले के लिए ही डांटते या फिर रोकते-टोकते हैं, लेकिन कभी-कभी कुछ बच्चे अपने माता-पिता की डांट से आहत हो जाते हैं. उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक युवक अपने पिता की डांट से इतना नाराज हुआ कि उसने आत्महत्या करनी चाही. युवक ने पिता की डांट से नाराज होकर ट्रेन के आगे छलांग लगाने की कोशिश की, हालांकि आखिरी समय में डर गया, लेकिन पीछे आ रही ट्रेन से उसे धक्का लगा और उसकी मौत हो गई.

युवक सदर कोतवाली इलाके के चेहल सतून मोहल्ले का रहने वाला था, जिसका नाम आर एन वर्मा था. उसके पिता ने किसी बात पर उसे डांट दिया और बेटे को ये बात इतनी नागवार गुजरी कि उसने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी. इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. सदर थाना क्षेत्र के अतरौली स्थित आरटीओ कार्यालय के पास ये घटना हुई.

ट्रेन की चपेट में आ गया युवक

नगर के नवाबगंज स्थित मोहल्ला चेहल सतून निवासी आरएन वर्मा आरटीओ कार्यालय के पास जनसेवा केंद्र चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था. उसको किसी बात को लेकर पिता ने डांट दिया था. इसके बाद वो वहां से गुस्से में निकला और सीधे पटरी पर पहुंचा. वहां आ रही ट्रेन के सामने कूद गया, लेकिन ट्रेन आता देख आखिरी मौके पर वो डर गया और बचने के लिए हटा, लेकिन हटने से पहले ट्रेन का धक्का लग गया और ट्रेन की चपेट में आ गया.

अस्पताल में मृत घोषित कर दिया

ट्रेन से धक्का लगने के बाद युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद आसपास के लोगों ने आनन फानन में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा. इस तरह के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं, जब छोटी-छोटी बातों पर नाराज होकर बच्चे इस तरह का कदम उठा लेते हैं.