अमेरिका से डिपोर्ट हुए भारतीय प्रवासियों में गुजरात के कितने नागरिक? यहां पढ़ें पूरी लिस्ट

अमेरिका से डिपोर्ट हुए भारतीय प्रवासियों में गुजरात के कितने नागरिक? यहां पढ़ें पूरी लिस्ट

अमेरिका से अवैध रूप से रह रहे 33 गुजराती नागरिक अब भारत लौट आए हैं. इनमें से अधिकांश लोग मेहसाणा और गांधीनगर जिले के हैं. मेहसाणा से 12, गांधीनगर से 12, सूरत से 4 और अहमदाबाद से 2 लोग हैं. इनमें एक महिला खुशबू पटेल भी शामिल हैं, जो 15 दिन से अपने परिवार से संपर्क नहीं कर पा रही थी.

अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे भारतीयों को वापस भेजे जाने की प्रक्रिया के तहत अब 33 गुजराती नागरिक भी भारत लौट आए हैं. यह वापसी अमृतसर के लिए बुधवार को हुई, जहां इन लोगों का स्वागत किया गया. इनमें से अधिकांश लोग गुजरात के मेहसाणा और गांधीनगर जिले के हैं. यह वापसी तब हुई है जब अमेरिकी सरकार ने अवैध प्रवासियों के खिलाफ कई कड़े कदम उठाए है और उन्हें अपने देश वापस डिपोर्ट करना शुरू कर दिया है.

वापसी करने वाले गुजरातियों में देखें तो मेहसाणा और गांधीनगर जिले से सबसे ज्यादा लोग शामिल हैं. मेहसाणा से 12 लोग, गांधीनगर से भी 12 लोग, सूरत से 4 और अहमदाबाद से 2 लोग वापस लौटे हैं. इनमें एक महिला भी शामिल है, जो वडोदरा से है और 15 दिन बाद अपने परिवार से संपर्क नहीं कर पाई थी. इस महिला का नाम खुशबू पटेल है, जो लूना गांव, पद्रा से है. वह एक साल पहले अमेरिका गई थी और वहां अपने पति के साथ रहने लगी थी, लेकिन पिछले 15 दिनों से उनका परिवार उनसे संपर्क नहीं कर पा रहा था.

लिस्ट में 33 नागरिक गुजरात से

मेहसाणा जिले से ही स्मितकुमार पटेल भी वापस लौटे हैं. स्मितकुमार के घर का पता भी नहीं मिला है, क्योंकि वह उस जगह को बेचकर कहीं और चले गए थें. इसके साथ ही अन्य कई परिवारों ने यह भी दावा किया कि उन्होंने कुछ दिन पहले अपनी बेटी से संपर्क किया था, जो सात महीने पहले अमेरिका गई थी. अमेरिका से वापस लौटने वाले 33 गुजराती नागरिकों की लिस्ट में कई उम्र के लोग शामिल हैं.

अमेरिका से लौटे 33 गुजरातियों के नाम

  1. जयेंद्रसिंह विहोल, उम्र-29 साल, गृहनगर-मेहसाणा
  2. हिरल विहोल, उम्र-24 साल, गृहनगर-मेहसाणा
  3. पिंटूकुमार प्रजापति, उम्र-40 साल, गृहनगर-मेहसाणा
  4. शिवानी गोस्वामी, उम्र-27 साल, गृहनगर-मेहसाणा
  5. निकिता पटेल, उम्र-29 साल, गृहनगर-मेहसाणा
  6. ईशा पटेल, उम्र-24 साल, गृहनगर-मेहसाणा
  7. बीना रामी, उम्र-36 साल, गृहनगर-मेहसाणा
  8. जयेश रामी, उम्र-36 साल, गृहनगर-मेहसाणा
  9. ध्रुवगिरी गोस्वामी, उम्र-9 साल, गृहनगर-मेहसाणा
  10. हेमल गोस्वामी, उम्र-6 साल, गृहनगर-मेहसाणा
  11. हार्दिकगिरी गोस्वामी, उम्र-30 साल, गृहनगर-मेहसाणा
  12. हिमानी गोस्वामी, उम्र-28 साल, गृहनगर-मेहसाणा
  13. केतुल दर्जी, उम्र-27 साल, गृहनगर-गांधीनगर
  14. प्रेक्षा प्रजापति, उम्र-20 साल, गृहनगर-गांधीनगर
  15. बलदेव चौधरी, उम्र-40 साल, गृहनगर-गांधीनगर
  16. रुचि चौधरी, उम्र-25 साल, गृहनगर-गांधीनगर
  17. जीवनजी गोहिल, उम्र-36 साल, गृहनगर-गांधीनगर
  18. मायरा पटेल, उम्र-7 साल, गृहनगर-गांधीनगर
  19. ऋषिता पटेल, उम्र-35 साल, गृहनगर-गांधीनगर
  20. करण सिंह गोहिल, उम्र-34 साल, गृहनगर-गांधीनगर
  21. मित्तल गोहिल, उम्र-27 वर्ष, गृहनगर-गांधीनगर
  22. हेयानसिंह गोहिल, उम्र-4 साल, गृहनगर-गांधीनगर
  23. एंजेल जाला, उम्र-11 साल, गृहनगर-गांधीनगर
  24. माही झाला, उम्र-11 साल, गृहनगर-गांधीनगर
  25. एनी पटेल, उम्र-17 साल, गृहनगर-सूरत
  26. केतुल पटेल, उम्र-41 साल, गृहनगर-सूरत
  27. मंत्रा पटेल, उम्र-12 साल, गृहनगर-सूरत
  28. किरण पटेल, उम्र-39 साल, गृहनगर-सूरत
  29. अरुणा झाला, उम्र-35 साल, गृहनगर-अहमदाबाद
  30. जिग्नेश कुमार झाला, उम्र-38 साल, गृहनगर-अहमदाबाद
  31. सतवंत सिंह राजपूत, उम्र-40 साल, गृहनगर-पाटन
  32. खुशबू पटेल, उम्र-30 साल, गृहनगर-वडोदरा
  33. स्मित पटेल, उम्र-24 साल, गृहनगर-खेड़ा