Gujarat Lok Sabha Chunav 2024 Phase 3: गुजरात की 25 सीटों पर वोटिंग, PM ने अहमदाबाद में डाला वोट
गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दूसरी बार चुनाव मैदान में उतरे हैं. उनके सामने कांग्रेस ने सोनल रमणभाई पटेल पर भरोसा जताया है. वहीं बहुजन समाज पार्टी ने मोहम्मद दानिश देसाई को टिकट दिया है. शाह के अलावा तीन और केंद्रीय मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. देखें LIVE अपडेट
LIVE NEWS & UPDATES
-
वोट डालने के बाद लोगों के बीच में पीएम मोदी
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi greets people after casting his vote for #LokSabhaElections2024 at a polling booth in Ahmedabad, Gujarat
Union Home Minister Amit Shah is also present. pic.twitter.com/iXuVdQsRDs
— ANI (@ANI) May 7, 2024
-
पीएम मोदी ने डाला वोट
पीएम मोदी ने अहमदाबाद में वोट डाल दिया है. वोटिंग सेंटर पर गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद हैं.
-
वोट डालने पहुंचे पीएम मोदी
पीएम मोदी अहमदाबाद के मतदान केंद्र पहुंच गए हैं. उनके साथ अमित शाह भी हैं.
-
अमित शाह वोटिंग सेंटर पहुंचे
गृह मंत्री अमित शाह अहमदाबाद में उस वोटिंग सेंटर पर पहुंच गए हैं, जहां पर पीएम मोदी वोट डालेंगे.
-
पीएम मोदी ने की लोगों से अपील
पीएम मोदी ने लोगों से अपने वोट का इस्तेमाल करने की अपील की है. उन्होंने एक्स पर लिखा, जाइए और वोट डालिए.
-
गुजरात की 25 सीटों पर वोटिंग
आज गुजरात की 25 लोकसभा सीटों वोट डाले जा रहे हैं. गृह मंत्री अमित शाह की सीट पर भी वोटिंग है.
-
पीएम मोदी 7.30 बजे डालेंगे वोट
पीएम मोदी आज सुबह 7.30 बजे रानीप के निशान स्कूल में वोट डालेंगे. गृहमंत्री अमित शाह सुबह 9 बजे अपने परिवार के साथ मतदान करेंगे.
-
प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह मतदान के लिए गुजरात पहुंचे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान में भाग लेने के लिए सोमवार रात गुजरात पहुंच चुके हैं.राज्य की 26 में से 25 सीट पर आज सुबह सात बजे से मतदान प्रारंभ होगा. सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने सूरत सीट पर पहले ही निर्विरोध जीत हासिल कर ली है. मोदी यहां रानीप इलाके में निशान हायर सेकेंडरी स्कूल के परिसर में स्थित एक मतदान केंद्र में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे वहीं शाह नारानपुरा इलाके में एक मतदान केंद्र पर मतदान करेंगे.
-
मतदान के लिए इन दस्तावेजों को लेकर पहुंचें
मतदाता परिचय पत्र, आधार कार्ड, पैनकार्ड, दिव्यांग यूनिक आइडी कार्ड, ड्रायविंग लायसेंस, मनरेगा जाब कार्ड, पेंयान दस्तावेज, पासपोर्ट, बैंक या डाक घर की फोटोयुक्त पासबुक, फोटोयुक्त सर्विस पहचान पत्र, सांसद, विधायक और विधान परिषद सदस्यों को जारी अधिकारिक पहचान पत्र, स्मार्ट कार्ड और स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड.
गुजरात की 26 लोकसभा सीट में से 25 लोकसभा सीट के लिए आज मतदान होगा. कांग्रेस के नीलेश कुंभाणी का नामांकन खारिज होने और अन्य उम्मीदवारों के नामांकन वापस लेने के बाद भाजपा के मुकेश दलाल सूरत से पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं.गुजरात में कांग्रेस ने चार मौजूदा और आठ पूर्व विधायकों को मैदान में उतारा है और वह आम आदमी पार्टी (आप) के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है. समझौते के तहत कांग्रेस को 24 सीट (सूरत सहित) मिलीं, जबकि आप को भावनगर और भरूच दी गई हैं.
आप ने मौजूदा विधायक चैतर वसावा को भरूच सीट से और उमेश मकवाना को भावनगर सीट से मैदान में उतारा है. चुनाव अधिकारियों के अनुसार, गुजरात में कुल 4.97 करोड़ व्यक्ति, जिनमें 2.56 करोड़ पुरुष, 2.41 करोड़ महिलाएं और 1,534 तीसरे लिंग के लोग शामिल हैं, 50,788 मतदान केंद्रों पर मतदान कर सकेंगे. देखें LIVE अपडेट
Published On - May 07,2024 5:09 AM