Gujarat Lok Sabha Chunav 2024 Phase 3: गुजरात की 25 सीटों पर वोटिंग आज, चुनावी मैदान में अमित शाह समेत चार केंद्रीय मंत्री

Gujarat Lok Sabha Chunav 2024 Phase 3: गुजरात की 25 सीटों पर वोटिंग आज, चुनावी मैदान में अमित शाह समेत चार केंद्रीय मंत्री

गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दूसरी बार चुनाव मैदान में उतरे हैं. उनके सामने कांग्रेस ने सोनल रमणभाई पटेल पर भरोसा जताया है. वहीं बहुजन समाज पार्टी ने मोहम्मद दानिश देसाई को टिकट दिया है. शाह के अलावा तीन और केंद्रीय मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. देखें LIVE अपडेट

LIVE NEWS & UPDATES

  • 07 May 2024 05:46 AM (IST)

    प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह मतदान के लिए गुजरात पहुंचे

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान में भाग लेने के लिए सोमवार रात गुजरात पहुंच चुके हैं.राज्य की 26 में से 25 सीट पर आज सुबह सात बजे से मतदान प्रारंभ होगा. सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने सूरत सीट पर पहले ही निर्विरोध जीत हासिल कर ली है. मोदी यहां रानीप इलाके में निशान हायर सेकेंडरी स्कूल के परिसर में स्थित एक मतदान केंद्र में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे वहीं शाह नारानपुरा इलाके में एक मतदान केंद्र पर मतदान करेंगे.

  • 07 May 2024 05:19 AM (IST)

    मतदान के लिए इन दस्तावेजों को लेकर पहुंचें

    मतदाता परिचय पत्र, आधार कार्ड, पैनकार्ड, दिव्यांग यूनिक आइडी कार्ड, ड्रायविंग लायसेंस, मनरेगा जाब कार्ड, पेंयान दस्तावेज, पासपोर्ट, बैंक या डाक घर की फोटोयुक्त पासबुक, फोटोयुक्त सर्विस पहचान पत्र, सांसद, विधायक और विधान परिषद सदस्यों को जारी अधिकारिक पहचान पत्र, स्मार्ट कार्ड और स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड.

गुजरात की 26 लोकसभा सीट में से 25 लोकसभा सीट के लिए आज मतदान होगा. कांग्रेस के नीलेश कुंभाणी का नामांकन खारिज होने और अन्य उम्मीदवारों के नामांकन वापस लेने के बाद भाजपा के मुकेश दलाल सूरत से पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं.गुजरात में कांग्रेस ने चार मौजूदा और आठ पूर्व विधायकों को मैदान में उतारा है और वह आम आदमी पार्टी (आप) के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है. समझौते के तहत कांग्रेस को 24 सीट (सूरत सहित) मिलीं, जबकि आप को भावनगर और भरूच दी गई हैं.

आप ने मौजूदा विधायक चैतर वसावा को भरूच सीट से और उमेश मकवाना को भावनगर सीट से मैदान में उतारा है. चुनाव अधिकारियों के अनुसार, गुजरात में कुल 4.97 करोड़ व्यक्ति, जिनमें 2.56 करोड़ पुरुष, 2.41 करोड़ महिलाएं और 1,534 तीसरे लिंग के लोग शामिल हैं, 50,788 मतदान केंद्रों पर मतदान कर सकेंगे. देखें LIVE अपडेट

Published On - May 07,2024 5:09 AM