हरियाणा चुनाव में 1561 उम्मीदवार अपना रहे किस्मत… भिवानी में सबसे ज्यादा तो नांगला में सबसे कम
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए लिए 1562 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है, जिनमें विभिन्न दलों के प्रत्याशी और निर्दलीय उम्मीदवार भी शामिल हैं. मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी कुरुक्षेत्र के लाडवा विधानसभा सीट से लड़ रहे हैं, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा रोहतक जिले के गढ़ी सांपला-किलोई से चुनाव लड़ रहे हैं.
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी. इसके लिए 1562 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है, जिनमें विभिन्न दलों के प्रत्याशी और निर्दलीय उम्मीदवार भी शामिल हैं. यह जानकारी शुक्रवार को हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने दी है. चुनावी प्रक्रिया पर बात करते हुए उन्होंने बताया कि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर थी. नामांकन पत्रों की जांच शुक्रवार को की गई और 16 सितंबर तक उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकते हैं.
सबसे ज्यादा उम्मीदवार भिवानी सीट से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. यहां से 31 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है, जबकि नांगला चौधरी सीट से सबसे कम 9 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है.
VIP सीटों का हाल
मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी कुरुक्षेत्र के लाडवा विधानसभा सीट से लड़ रहे हैं, यहां से कुल 24 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. जींद जिले की जुलाना सीट से पहलवान बिनेश फोगाट कांग्रेस के टिकट पर लड़ रही हैं, यहां से 16 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है.
ये भी पढ़ें
जननायक जनता पार्टी के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला उचाना कलां से नामांकन दाखिल कर चुके हैं. यहां से कुल 30 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा रोहतक जिले के गढ़ी सांपला-किलोई से चुनाव लड़ रहे हैं, यहां से कुल 12 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इनेलो नेता अभय चौटाला सिरसा जिले के ऐलनाबाद से चुनाव लड़ रहे हैं, यहां से कुल 14 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया है.
16 सितंबर के बाद अंतिम सूची
कई सीटों पर उम्मीदवारों की संख्या घट सकती है क्योंकि नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 16 सितंबर तक है. इसलिए उम्मीद की जा रही है कि कुछ उम्मीदवार चुनावी मैदान से हट सकते हैं. इसके बाद उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की जाएगी.
सत्तारूढ़ भाजपा तीसरी बार सत्ता में वापसी की कोशिश में जुटी है, जबकि विपक्षी दल कांग्रेस इस बार सत्ता में वापसी के लिए पूरी ताकत से चुनाव लड़ रही है. अन्य विपक्षी दलों में आम आदमी पार्टी, जजपा-आजाद समाज पार्टी और इनेलो-बसपा चुनाव लड़ रही हैं.