भगवान गणेश दूर करेंगे आपके सारे कष्ट और चमक जाएगी किस्मत, जब करेंगे ये खास उपाय!

भगवान गणेश दूर करेंगे आपके सारे कष्ट और चमक जाएगी किस्मत, जब करेंगे ये खास उपाय!

जिन जातकों की कुंडली में बुध ग्रह कमजोर होता है उन्हें बुधवार के दिन हरे कपड़े या जेब में हरा रुमाल रखें. इसके अलावा बुधवार के दिन गरीबों को हरी मूंग का दाल और हरे रंग के कपड़ों का दान कर सकते हैं.

हिंदू धर्म में भगवान गणेश को प्रथम पूज्य और विध्नहर्ता देवता है माना गया है. किसी भी शुभ कार्य को करने से पहले सबसे पहले गणेश की पूजा-आराधना जरूर की जाती है. भगवान गणेश की पूजा करने और इनसे जुड़े उपायों को करने से घर में मौजूद सभी तरह के वास्तु दोष खत्म हो जाते हैं. ऐसी मान्यता है जिस किसी पर अगर भगवान गणेश की कृपा हो जाए तो सभी तरह के बिगड़े काम फौरन ही बन जाते हैं. वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुधवार का दिन भगवान गणेशजी को समर्पित होता है. जिन लोगों के कार्यों में लगातार बाधाएं आती हैं और उनकी कुंडली में बुध ग्रह से संबंधी दोष होते हैं उन्हें भगवान गणेशजी से संबंधी उपाय करने से बंद किस्मत का दरवाजा खुल जाता है.

हरे रंग का ज्योतिषीय महत्व

धार्मिक रूप से बुधवार का दिन भगवान गणेशजी को समर्पित होता है. इस दिन का संबंध बुध ग्रह से होता है. ऐसे में जिन जातकों की कुंडली में बुध ग्रह कमजोर होता है उन्हें बुधवार के दिन हरे कपड़े या जेब में हरा रुमाल रखें. इसके अलावा बुधवार के दिन गरीबों को हरी मूंग का दाल और हरे रंग के कपड़ों का दान कर सकते हैं.

दूर्वा चढ़ाकर करें गणपति को प्रसन्न

भगवान गणेशजी को दूर्वा घास जिसे दूब खास भी कहते बहुत ही प्रिय होती है. मान्यता है कि लगातार 11 बुधवार के दिन गणेश को दूर्वा अगर अर्पित की जाय तो वे जल्द प्रसन्न होकर सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्रदान करते हैं. अगर आप किसी गंभीर बीमारियां से पीड़ित हैं या फिर व्यापार में लगातार नुकसान हो रहा है तो सच्चे मन से गणेश जी के मंत्र का स्मरण करते हुए दूर्वा चढ़ाएं तो आपका संकट जल्द दूर हो जाएगा.

गणेश जी को शमी के पत्ते करें अर्पित

शमी के पत्ते को बहुत ही शुभ माना जाता है. इस भगवान शिव के साथ उनके पुत्र गणेश जी को भी अर्पित किया जाता है. ऐसी मान्यता है कि गणेशजी को शमी के पत्ते अर्पित करने से मानसिक विकारों से मुक्ति मिलती है और घर की अशांति दूर होती है.

गणेश जी को मोदक चढ़ाएं

भगवान गणेश की पूजा बिना मोदक से अधूरी मानी जाती है. ऐसे में जब भी भगवान गणेश की पूजा-आराधना करें या फिर किसी परेशानी का सामना करना करना पड़े और इससे छुटकारा पाने के लिए गणेश गणेश जी को लड्डू का भोग लगाएं.

लाल सिंदूर करें अर्पित

आर्थिक परेशानियों से मुक्ति पाने के लिए और जीवन में धन-दौलत व वैभव की प्राप्ति के लिए भगवान गणेश को सिंदूर चढ़ाएं. भगवान गणेश को सिंदूर बहुत ही प्रिय होता है. इससे उपाय से हमेशा गणेश जी आपके ऊपर कृपा रखेंगे.

मंत्र के जाप से प्रसन्न करें

गणेश जी आराधना और कष्टों से मुक्ति पाने का सबसे सरल उपाय ‘ॐ गं गणपतये नमः’ मंत्र की एक माला जाप करना होता है. जीवन में जब भी कोई परेशानियां या बाधाएं आए फौरन ही गणेश जी मंत्रों का जाप करना चाहिए.