Navratri: 22 मार्च से चैत्र नवरात्रि होंगे शुरू, नौका पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा

Navratri: 22 मार्च से चैत्र नवरात्रि होंगे शुरू, नौका पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा

चैत्र नवरात्रि प्रतिपदा तिथि से ही नया हिंदू वर्ष प्रारंभ हो जाता है. इस दिन को गुड़ी पड़वा के रूप में भी मनाया जाता है. इस बार चैत्र नवरात्रि 22 मार्च, 2023 बुधवार से प्रारंभ हो रहे हैं.

Chaitra Navratri 2023: हिंदू धर्म में नवरात्रि का त्योहार बहुत ही खास होता है. नवरात्रि के त्योहार पर लगातार 9 दिनों तक मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा-आराधना बड़े ही उत्साह के साथ किया जाता है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार वर्ष में कुल 4 नवरात्रि के पर्व आते हैं जिसमें से दो गुप्त नवरात्रि, एक शारदीय नवरात्रि और एक चैत्र नवरात्रि. चैत्र नवरात्रि, चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से आरंभ हो जाते हैं जो नवमी तिथि तक चलते हैं. चैत्र नवरात्रि प्रतिपदा तिथि से ही नया हिंदू वर्ष प्रारंभ हो जाता है. इस दिन को गुड़ी पड़वा के रूप में भी मनाया जाता है. इस बार चैत्र नवरात्रि 22 मार्च, 2023 बुधवार से प्रारंभ हो रहे हैं, जिसका समापन 30 मार्च होगा. इस बार नवरात्रि के एक दिन पहले पंचक भी शुरू हो जाएगा.

नौका पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा

इस बार चैत्र नवरात्रि 22 मार्च, बुधवार से शुरू हो रही है और मां दुर्गा का आगमन नौका से होगा. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जब मां दुर्गा नौका की सवारी पर नवरात्रि पर पृथ्वी पर आएंगी. जिस बहुत ही शुभ माना जाता है. माता दुर्गा जब नवरात्रि के अवसर पर पृथ्वी पर आती हैं तो सभी भक्तों की हर तरह की मनोकामना को पूरी करती हैं. नवरात्रि के दिन मां दुर्गा के नौ रूपों की अलग-अलग पूजा-आराधना और साधना की जाती है. मां दुर्गा के भक्त नौ दिनों तक उपवास रखते हैं.

चैत्र नवरात्रि तिथि 2023

हिंदू पंचांग के अनुसार इस वर्ष चैत्र नवरात्रि की प्रतिपदा तिथि 21 नवंबर 2023 को सुबह 10 बजकर 52 मिनट पर शुरू होगी. इस तिथि का समापन 22 मार्च को रात्रि 08 बजकर 20 मिनट पर समाप्त हो जाएगी.

चैत्र घटस्थापना का शुभ मुहूर्त 2023

चैत्र नवरात्रि के प्रतिपदा तिथि पर कलश स्थापना के साथ 9 दिनों तक मां दुर्गा की पूजा-उपासना शुरू हो जाती है. चैत्र नवरात्रि 22 मार्च 2023 को कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह 06 बजकर 23 मिनट से 7 बजकर 32 मिनट तक रहेगा. घटस्थापना का शुभ मुहूर्त की अवधि 01 घंटा 09 मिनट तक रहेगा.

नवरात्रि की नौ तिथियां

  • चैत्र नवरात्रि पहला दिन 22 मार्च 2023: घटस्थापना, मां शैलपुत्री पूजा
  • चैत्र नवरात्रि दूसरा दिन 23 मार्च 2023: मां ब्रह्मचारिणी पूजा
  • चैत्र नवरात्रि तीसरा दिन 24 मार्च 2023: मां चंद्रघंटा पूजा
  • चैत्र नवरात्रि चौथा दिन 25 मार्च 2023 : मां कूष्माण्डा पूजा
  • चैत्र नवरात्रि पांचवा दिन 26 मार्च 2023: स्कंदमाता पूजा
  • चैत्र नवरात्रि छठा दिन 27 मार्च 2023: मां कात्यायनी पूजा
  • चैत्र नवरात्रि सातवां दिन 28 मार्च 202: महासप्तमी, मां कालरात्रि पूजा
  • चैत्र नवरात्रि आठवां दिन 29 मार्च 2023: दुर्गा अष्टमी, मां महागौरी पूजा
  • चैत्र नवरात्रि नौवां दिन 30 मार्च 2023: राम नवमी चैत्र
  • नवरात्रि दसवां दिन 31 मार्च 202: नवरात्रि पारण