Haryana Assembly Election 2024 Live Updates: हरियाणा में मतदान आज, सुबह 7 बजे से डाले जाएंगे वोट
Haryana Assembly Election 2024 Live Updates: हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर आज एक ही चरण में वोट डाले जाएंगे. इस बार के चुनाव में बीजेपी, कांग्रेस, जेजेपी, आईएनएलडी और बीएसपी के बीच मुकाबला है. 1031 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.
LIVE NEWS & UPDATES
-
दो करोड़ से ज्यादा मतदाता करेंगे अपने मत का प्रयोग
हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि 2,03,54,350 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं जिनमें 8,821 मतदाता सौ वर्ष से अधिक उम्र के हैं. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा.
-
आठ अक्टूबर को होगी मतगणना
सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) लगातार तीसरी बार राज्य की सत्ता हासिल करने की कोशिश कर रही है, वहीं कांग्रेस एक दशक के बाद सरकार में वापसी की उम्मीद कर रही है.मतगणना आठ अक्टूबर को होगी.
-
हरियाणा में उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज
हरियाणा की 90 विधानसभाओं के लिए मतदान आज होगा और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुडा, कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट और जजपा के दुष्यंत चौटाला और 1027 अन्य उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा.
-
हरियाणा में मतदान आज, सुबह 7 बजे से डाले जाएंगे वोट
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए सभी 90 सीटों पर आज वोट डाले जाएंगे. वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू हो जाएगी और शाम 6 बजे तक चलेगी. इस बार के चुनाव में 1031 उम्मीदवार मैदान में हैं.
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए सभी 90 सीटों पर आज वोट डाले जाएंगे. वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू हो जाएगी और शाम 6 बजे तक चलेगी. इस बार के चुनाव में 1031 उम्मीदवार मैदान में हैं. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ-साथ कांग्रेस ने भूपेंद्र हुड्डा, जेजेपी के दुष्यंत चौटाला और आईएनएलडी के अभय चौटाला की किस्मत दांव पर लगी है. अंबाला कैंट में बीजेपी के अनिल विज तो जुलाना सीट से विनेश फोगाट पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं. चुनाव आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक इस बार प्रदेश के 2,03,54,350 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. मतदान के लिए प्रदेश में 20 हजार 632 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. इस बार के चुनाव में एक तरफ बीजेपी हैट्रिक लगाने की कोशिश में है तो दूसरी ओर कांग्रेस 10 साल का सूखा खत्म करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाई हुई है. इसके अलावा जेजेपी भी अपनी सियासी जमीन बचाने में जुटी हुई है. नीचे पढ़ें मतदान से जुड़े पल-पल के अपडेट्स…
Published On - Oct 05,2024 12:05 AM