ममता बनर्जी से लेकर उमर अब्दुल्ला तक, महाकुंभ में विपक्षी राज्यों के सीएम को मिलेगा न्योता

प्रयागराज के संगम तट पर जनवरी 2025 में लगने जा रहा महाकुंभ दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक मेला है. उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रयागराज के महाकुंभ क्षेत्र को नया जनपद घोषित कर दिया है. यह प्रदेश का 76वां जिला होगा, जिसे महाकुंभ मेला जनपद के नाम से जाना जाएगा.
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ का आयोजन होना है. पूरे जोर शोर के साथ इसकी तैयारियां चल रही हैं. प्रयागराज महाकुंभ में गैर बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री को भी निमंत्रण भेजा जाएगा. यूपी सरकार ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों और राज्यपालों को आमंत्रित करने के लिए मंत्रियों को भेजने का निर्णय लिया है. इसके तहत डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और पूर्व मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह तेलंगाना और आंध्र प्रदेश जाएंगे. असीम अरुण महाराष्ट्र और राजस्थान जाएंगे.
स्वतंत्र देव सिंह मध्य प्रदेश और एक शर्मा गुजरात जाएंगे. ओमप्रकाश राजभर को सिक्किम, राकेश सचान और दया शंकर सिंह को बिहार और पश्चिम बंगाल, दयाशंकर मिश्र दयालू को त्रिपुरा, योगेंद्र उपाध्याय को झारखंड, सूर्य प्रताप शाही और बलदेव औलख को हरियाणा और पंजाब, सुरेश खन्ना को कर्नाटक और दिल्ली, जबकि बेबी रानी मौर्य को उत्तराखंड भेजा जाएगा.
इन राज्यों के सीएम को भी भेजा जाएगा निमंत्रण
- तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन
- केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन
- पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी
- कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया
- तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी
- दिल्ली के मुख्यमंत्री आतिशी
- पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान
- जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को भी भेजा जाएगा निमंत्रण.
महाकुंभ के लिए केंद्र-राज्य सरकार ने खोला खजाना
महाकुंभ 2025 के लिए केंद्र सरकार ने 2100 करोड़ का अनुदान स्वीकृत किया है. इसकी पहली किस्त 1050 करोड़ भी जारी कर दी है. प्रदेश सरकार 5435.68 करोड़ महाकुंभ के आयोजन पर खर्च कर रही है. यह राशि 421 परियोजनाओं पर खर्च की जा रही है. यूपी सरकार अब तक 3461.99 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति जारी कर चुकी है. इससे महाकुंभ का आयोजन और दिव्य व भव्य तरीके से होगा.
महाकुंभ मेला नया जिला
उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रयागराज के महाकुंभ क्षेत्र को नया जनपद घोषित कर दिया है. यह प्रदेश का 76वां जिला होगा, जिसे महाकुंभ मेला जनपद के नाम से जाना जाएगा. इस नए जिले का गठन कुंभ मेले के विशेष आयोजन को सुचारू रूप से प्रबंधित करने और प्रशासनिक कार्यों को बेहतर ढंग से संचालित करने के उद्देश्य से किया गया है.
PM मोदी 13 दिसंबर को करेंगे समीक्षा
पीएम मोदी 13 दिसंबर को महाकुंभ तैयारियों की समीक्षा करेंगे. इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ सात दिसंबर को सभी तैयारियों का जायजा लेंगे. इसके मद्देनजर सभी महत्वपूर्ण सड़कों का तेजी से सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. नगर निगम की ओर से स्ट्रीट लाइटिंग और थीमैटिक लाइटिंग का कार्य किया जा रहा है. बिजली विभाग की ओर से सभी पावर केबल्स को बिछाने का काम तेजी से चल रहा है.