Maruti eVX: मारुति की इलेक्ट्रिक कार कब होगी लॉन्च? रेंज देगी 550km

Maruti eVX: मारुति की इलेक्ट्रिक कार कब होगी लॉन्च? रेंज देगी 550km

Maruti Suzuki eVX Launch: ईवीएक्स मारुति सुजुकी पहली इलेक्ट्रिक कार होगी. सिंगल चार्ज पर अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी 550km की दूरी तय करेगी. आइए देखते हैं कि ये कार कब तक लॉन्च हो सकती है.

Maruti Suzuki eVX SUV: मारुति सुजुकी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार eVX कॉन्सेप्ट पर बेस्ड होगी. इस साल जनवरी में हुए ऑटो एक्सपो 2023 में Maruti eVX कॉन्सेप्ट को शोकेस किया गया था. देश की सबसे बड़ी कार कंपनी जीरो एमिशन कारों के प्रोडक्शन पर भी फोकस कर रही है. 2030 तक कंपनी छह इलेक्ट्रिक कार पेश करने का इरादा रखती है. आइए देखते हैं कि 550km सिंगल चार्ज रेंज के साथ ये कार कब तक लॉन्च हो सकती है.

इंडिया में इलेक्ट्रिक कार तेजी से पॉपुलर हो रही हैं. टाटा नेक्सन ईवी, टिगोर ईवी और टियागो ईवी जैसी इलेक्ट्रिक कारों के दम पर टाटा मोटर्स का इस सेगमेंट में तगड़ा दबदबा है.

टाटा के अलावा किआ, हुंडई और एमजी जैसी कंपनियां भी इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री करती हैं. महिंद्रा भी XUV400 EV को लॉन्च कर चुकी है. मारुति सुजुकी ने अभी तक एक भी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च नहीं की है. अब देखना होगा कि मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार कब तक दस्तक देती है.

Maruti Suzuki eVX: डिजाइन

मारुति सुजुकी ईवीएक्स कॉन्सेप्ट को देखें तो अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार का फ्रंट स्क्वायर लुक के साथ आएगा. एक्सटीरियर में फ्लैट नोज, ऊंचा बोनट और DRLs के साथ थोड़ी सिकुड़ी हेडलाइट जैसी चीजें शामिल हैं. हाई ग्राउंड क्लीयरेंस, रफ क्लैडिंग जैसे डिजाइन के साथ ये कार कस्टमर्स को काफी अट्रैक्ट करेगी.

Maruti Suzuki eVX: स्पेसिफिकेशंस

कॉन्सेप्ट के अनुसार ईवीएक्स में 60kWh बैटरी पैक से पावर मिलेगी. फुल चार्ज होने पर ये कार 550km की दूरी तय करेगी. इसमें फोर-व्हील ड्राइव का ऑप्शन मिलेगा. अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार टचस्क्रीन और एंड्रायड ऑटो और एपल कारप्ले से लैस इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स मिलेंगे. इसके अलावा डिजिटल डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर और रीजेनरेटिव ब्रेकिंग, ABS टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स भी दिए जा सकते हैं.

Maruti Suzuki eVX: कब होगी लॉन्च?

मारुति सुजुकी ईवीएक्स एक शानदार इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी. जनवरी 2023 में इसे सबके सामने लाया गया है. हालांकि, कंपनी ने इसके प्राइस, लॉन्च या डिलीवरी की डिटेल्स का खुलासा नहीं किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2025 में मारुति ईवीएक्स को लॉन्च किया जा सकेगा.