1000 रुपये का सांप और एक खौफनाक मास्टरप्लान… पति की हत्या करने वाली रविता की कहानी, मुस्कान भी इसके आगे फेल

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक और पत्नी ने अपने पति की अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कर दी. महिला का प्रेमी उसके पति का दोस्त ही था. दोनों ने मिलकर पहले पति की हत्या की. इसके बाद हत्या को हादसे में हुई मौत में बदलने की कोशिश की और किराए पर सांप लाकर शव की चारपाई के नीचे रख दिया.
उत्तर प्रदेश के मेरठ से ऐसा मामला सामने आया है, जो सौरभ हत्याकांड की याद दिलाता है, जिसमें मुस्कान नाम की महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की बेरहमी से हत्या कर दी थी. अब मेरठ के थाना बहसूमा क्षेत्र में भी एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर दी. इसके बाद महिला ने पति की चारपाई के नीचे सांप रख दिया, जिससे ये हत्या मौत लगे.
महिला ने अपना जुर्म छुपाने के लिए हत्या को मौत में बदलने की कोशिश की, लेकिन जब महिला के पति के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो मामले का खुलासा हो गया. महिला ने बताया था कि उसके पति की मौत सांप के काटने की वजह से हुई है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि युवक की गला घोंटकर हत्या की गई है. महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ खुलासा
दरअसल रविवार सुबह अमित नाम के व्यक्ति का शव उसके घर में चारपाई पर मिला था. शुरुआत में परिवार और पत्नी रविता ने दावा किया कि अमित की मौत सांप के काटने की वजह से हुई है. शव के नीचे एक जिंदा सांप भी बैठा दिखाई दिया, जिससे मामला और उलझ गया. लेकिन जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई तो खुलासा हुआ कि अमित की मौत गला दबाने से हुई है, जिसके बाद पुलिस को शक हुआ और पुलिस ने मामले की जांच शुरू की.
पति के दोस्त संग चल रहा था प्रेम प्रसंग
एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पूछताछ में पत्नी रविता ने पूरी साजिश की बात कबूल कर ली. रविता का उसके पति अमित के दोस्त अमरदीप से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जब अमित को इस बात की जानकारी हुई तो दोनों पति-पत्नी में लगातार झगड़े होने लगे. इसके बाद रविता और अमरदीप ने मिलकर अमित को रास्ते से हटाने की साजिश रची.
किराए पर खरीदा था सांप
रविता और अमरदीप ने पहले मिलकर अमित का गला घोंटा और फिर हत्या को हादसे का रूप देने के लिए एक सपेरे से 1000 रुपये में सांप खरीदा. हत्या के बाद उन्होंने अमित के शव की चारपाई के नीचे सांप को रख दिया. ताकि लगे कि अमित की मौत सांप के काटने से हुई है. प्रारंभिक जांच में पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की गई और दावा किया गया कि सांप ने अमित को दस बार काटा है.
गला घोंटकर कर दी थी हत्या
बताया गया कि अमित का दोस्त अमरदीप था जो पत्नी रविता के साथ लगभग एक साल पहले से दोस्त था, दोनो के बीच इतनी नजदीकियां हो गई थी कि पत्नी और पति में झगड़ा शुरू हो गया था, जिसके बाद पत्नी ने प्लानिंग कर के हत्या की साजिश रची और पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर गला घोंटकर हत्या कर दी और हत्या कर के सांप शव के नीचे रख दिया और ये दिखाने की कोशिश की कि ये हत्या नहीं सांप के काटने से मौत हुई है.