परवीन बनी पल्लवी तो गफ्फार बने गोविंद… इंदौर में 7 ने इस्लाम छोड़कर अपनाया सनातन धर्म

परवीन बनी पल्लवी तो गफ्फार बने गोविंद… इंदौर में 7 ने इस्लाम छोड़कर अपनाया सनातन धर्म

मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में एक साथ 7 लोगों ने इस्लाम को छोड़कर सनातन को अपनाया है. सनातन धर्म अपनाने की इच्छा इन लोगों ने विश्व हिंदू परिषद के प्रशासनिक अधिकारी के सामने रखी थी. इसके बाद इन लोगों के लिए भव्य आयोजन किया गया और इसके बाद स्वागत किया गया.

मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में 7 ईस्लाम के अनुयायियों ने सनातन धर्म को अपनाया है. इस्लाम को छोड़कर सनातन में आने वाले लोगों का विश्व हिंदू संगठन ने सम्मान किया है. सनातन धर्म को अपनाने वाले इन लोगों के लिए विशेष पूजा का आयोजन किया गया. पूजा से पहले इन सभी का शुद्धिकरण किया गया, फिर गंगाजल से स्नाना कराया गया. इसके बाद जैसे छोटे बच्चों के नाम रखे जाते हैं वैसे ही इनके नए हिंदू नाम भी रखे गए.

जानकारी के अनुसार मंदसौर की रहने वाली परवीन बी, इरफान, गफ्फार, तमन्ना, मोहम्मद यूनुस, रुककैया बी और इंदौर के रहने वाले हैदर शेख ने सनातन धर्म में आने की इच्छा जाहिर की थी. इसके लिए इन लोगों ने विश्व हिंदू परिषद के प्रशासनिक अधिकारी संतोष शर्मा से संपर्क किया. इन लोगों की दृढ़ आस्था को देखते हुए इसके लिए एक आयोनक की योजना बनाई गई. शनिवार को इंदौर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां पर सबसे पहले पंडितों ने सभी का शुद्धिकरण करवाया.

परवीन बनी पल्लवी, गफ्फार बने गोविंद

सभी को नए नाम दिए गए जिसमें परवीन बी- पल्लवी, इरफान- ईश्वर, गफ्फार- गोविंद, तमन्ना- तनु, मोहम्मद यूनुस- मोहनलाल, रुककया बी- रुक्मणी बाई, इंदौर के हैदर शेख- हरी नाम दिया गया. इंदौर के रहने वाले हैदर शेख का कहना है कि वह सनातन धर्म से इतने प्रभावित हैं कि वह इस धर्म पहले ही अपनाना चाहते थे लेकिन शुरुआत में कई लोगों ने उनका विरोध किया. सनातन अपनाने के बाद इन लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उनका कहना था कि उन्हें ऐसा लग रहा है जैसे उन्हें नया जन्म मिला हो.

और भी लोग अपनाएंगे सनातन

गफ्फार से गोविंद बने शख्स ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में सभी को एक करने में लगे हुए हैं, इसलिए मैंने भी इस्लाम को छोड़कर सनातन अपना लिया है. विश्व हिंदू परिषद के प्रशासनिक अधिकारी संतोष शर्मा का कहना था प्रारंभिक तौर पर सात लोगों ने इस्लाम छोड़कर सनातन धर्म अपनाया है. उन्होंने दावा किया कि आने वाले दिनों में कई और लोग हैं जो उनके संपर्क में हैं और वह भी सनातन धर्म में आना चाहते हैं, उनके लिए भी जल्द इसी तरह का स्वागत आयोजन किया जाएगा.