क्यों धंसी 50 फीट नीचे बीकानेर की डेढ़ बीघा जमीन? इलाके में लगाई गई धारा-144
गांव की जमीन धंसने से इलाके में सनसनी फैल गई. बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स को बुलाया गया है. आसपास के लोगों को जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग इस गहरे बड़े गड्ढे को देखने के लिए पहुंच रहे हैं. मोबाइल से फोटो, वीडियो और रील बना रहे हैं.
राजस्थान के बीकानेर जिले के सहजरासर गांव में 1.5 बीघा जमीन 50 फीट नीचे धंसने से इलाके में दहशत का माहौल है. घटना के बाद बीकानेर जिला प्रशासन और भूगर्भ विशेषज्ञ अभी तक जांच में लगे हैं, लेकिन घटना के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है. प्रारंभिक जांच में भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (GSI) के वैज्ञानिको का कहना है कि एक जमाने में इस गांव के नीचे तालाब या फिर कोई कुआं था. इसके कारण यह जमीन धंस गई है. जहां जमीन धंसी है. उसके बीच में सड़क भी थी. वह सड़क भी अब खड्डे में चली गई है. अब आसपास के युवा वहां पर जाकर रील बना रहे हैं, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
लोगों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने ऐतिहात के तौर पर गड्ढे के आस-पास तारबंदी कर दी है. इलाके में धारा 144 लगा दी गई है. घटना स्थल पर भारी पुलिस फोर्स को भी तैनात किया गया है.
16 अप्रैल की रात धंसी जमीन
इलाके के लोगों का कहना है कि 16 अप्रेल की रात एक गाड़ी सड़क से जा रही थी. तभी अचानक से गाड़ी के टायर सड़क में धंस गए. गाड़ी चालक ने सहराजसर गांव के ग्रामीणों से मदद लेकर गाड़ी को निकाला. तभी तेज आवाज के साथ सड़क के साथ करीब डेढ़ बीघा जमीन 300 फीट नीचे धस गई. उसके बाद गांव में दहशत का माहौल हो गया.
मिट्टी के लिए गए नमूने
ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और उच्चाधिकारियों को घटना के बारे में जानकारी दी. उसके बाद पुलिस के आलाधिकारी और बीकानेर कलक्टर मौके पर पहुंचे. जीएसआई को भी इस मामले की सूचना दी गई. जीएसआई के वैज्ञानिकों ने मिट्टी के नमूने लिए और जांच के लिए भेजा. वैज्ञानिकों के अनुसार, मिट्टी के सैंपल की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के कारणों के बारे में स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकता है.
नहीं हुई कोई जनहानि
दूर-दराज से आए लोग इस रहस्यमयी घटना के बारे में जानकारी लेने और गड्ढे के पास फोटो खिंचवाने आ रहे हैं. लोगों ने बताया कि ऐसी घटना हमने पहले कभी नहीं देखी है. कुछ लोगों ने बताया कि उस रात तेज धमाका भी हुआ था. उसके बाद मिट्टी नीचे ढह गई. गनीमत रही कि घटना के रात में होने से कोई जनहानि नहीं हुई.