3 बेटियां, 7 साल तक रेप, बड़ी वाली 4 बार प्रेग्नेंट… पिता ही करता था घिनौना काम, छोटा राजन गैंग का है मेंबर

3 बेटियां, 7 साल तक रेप, बड़ी वाली 4 बार प्रेग्नेंट… पिता ही करता था घिनौना काम, छोटा राजन गैंग का है मेंबर

मुंबई के नालासोपारा इलाके में हैवान पिता अपनी तीन बेटियों के साथ दरिंदगी करता रहा. वह सात साल से पीड़ित बेटियों को अपनी हवस का शिकार बनाता रहा. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है.

महाराष्ट्र के मुंबई में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक दरिंदा पिता अपनी तीन बेटियों को सात साल से हवस का शिकार बनाता रहा. इनमें दो बेटियां नाबालिग हैं. पिता की हैवानियत का शिकार हुई बड़ी बेटी चार बार गर्भवती हुई. हैवान पिता ने उसका हर बार गर्भपात कराया था. आरोपी अंडरवर्ल्ड सरगना छोटा राजन गैंग से भी जुड़ा रहा. उसने 80 से 90 के दशक में कई आपराधिक मामलों को अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है.

घटना मुंबई के नालासोपारा वेस्ट इलाके की है. आरोपी हैवान पिता 56 वर्षीय है. वह कोंकण क्षेत्र का निवासी है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी के खिलाफ रंगदारी, फायरिंग और हत्या जैसे केस दर्ज हैं और वह आदतन अपराधी है. हैवान अपनी 21 साल, 17 साल और 15 साल की 3 बेटियों से कई सालों से दरिंदगी करता आ रहा था.

2018 से 2025 तक करता रहा दरिंदगी

पुलिस के मुताबिक, आरोपी पर नालासोपारा में एक हत्याकांड में शामिल होने का आरोप है. वह अपने इसी खौफ को अपनी बेटियों पर इस्तेमाल कर उनकी अस्मत लूट रहा था. वह साल 2018 से 2025 तक खेलता तीनों बेटियों के साथ दरिंदगी करता आ रहा था. घटना के मुताबिक, उसने पहले अपनी बड़ी बेटी को हवस का शिकार बनाया. उसके बाद दूसरी बेटी और उसके बाद तीसरी बेटी के साथ वह रेप करता रहा. डर और शर्म से तीनों बेटियों ने चुप्पी साध रखी थी.

बड़ी बेटी ने दिखाई हिम्मत

हैवान पिता का शिकार हुई उसकी बड़ी बेटी 4 बार गर्भवती हुई. आरोपी ने उसका गर्भपात कराया.डर के मारे कोई लड़की बाप के खिलाफ केस दर्ज नहीं करा रही थी. पीड़ित लड़कियों की मां को इस बात की भनक लगी तो उन्होंने तीनो लड़कियों को एकसाथ बिठाकर बात की. मामला सामने आने के बाद वो सभी बेटियों को लेकर नालासोपारा में अपने रिश्तेदार के पास आ गई, जहां बड़ी बेटी ने हिम्मत दिखाते हुए बाप के खिलाफ केस दर्ज कराया और बयान दिया था.डीसीपी जयंत बजबले की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस जांच में पता चला कि 3 अन्य लड़कियों के साथ आरोपी ने रेप किया था.