Delhi Weather Update: 74 सालों का टूटा रिकॉर्ड, गुरुवार को इतनी गर्म रही दिल्ली; कल कैसा रहेगा मौसम?

Delhi Weather Update: 74 सालों का टूटा रिकॉर्ड, गुरुवार को इतनी गर्म रही दिल्ली; कल कैसा रहेगा मौसम?

दिल्ली में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो 74 साल में फरवरी महीने में सबसे अधिक तापमान है. सफदरजंग मौसम केंद्र में दर्ज यह न्यूनतम तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस साल 1951 से 2025 के बीच की अवधि में फरवरी महीने में सबसे अधिक है.

फरवरी महीने का मौसम दिल्ली को झुलसा रहा है. बीते बुधवार को जहां अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस पहुंचा गया तो वहीं गुरुवार सुबह का न्यूनतम तापमान सामान्य से सात डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. भले ही बुधवार की रात और गुरुवार की सुबह दिल्ली के कुछ इलाकों में बारिश हुई हो, लेकिन मौसम में गर्माहट बनी रही. इसने 74 सालों का रि़कॉर्ड तोड़ दिया.

दिल्ली में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो 74 साल में फरवरी महीने में सबसे अधिक तापमान है. सफदरजंग मौसम केंद्र में दर्ज यह न्यूनतम तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस साल 1951 से 2025 के बीच की अवधि में फरवरी महीने में सबसे अधिक है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी.

आईएमडी ने बताया, सफदरजंग में आज 27 फरवरी 2025 को न्यूनतम तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह 1951 से 2025 के बीच सफदरजंग में फरवरी के महीने में दर्ज किया गया, अब तक का सबसे अधिक न्यूनतम तापमान है. यानी 74 सालों में सबसे गर्म. मौसम विभाग ने बताया कि 1951 से पहले का डेटा उपलब्ध नहीं है.

मौसम विभाग ने जारी किया आंकड़ा

पिछले रिकॉर्ड के अनुसार, फरवरी महीने में इससे पहले सबसे अधिक न्यूनतम तापमान 25 फरवरी 2015 को 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. यह अब तक का दूसरा सर्वाधिक तापमान है. मौसम विभाग ने बताया कि इसके बाद 1973 में 18.6 डिग्री सेल्सियस, 20 फरवरी 2015 को 18.5 डिग्री सेल्सियस, 1992 में 18.2 डिग्री सेल्सियस और 1988 में 18.0 डिग्री सेल्सियस है, जो पांचवां सबसे अधिक है.

आईएमडी ने बताया कि दिल्ली में गुरुवार को बादल छाए रहने के कारण अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य औसत तापमान से 1.1 डिग्री कम है. इससे एक दिन पहले राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को इस मौसम का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

हल्की बूंदाबांदी से तापमान में गिरावट

स्काईमेट वेदर के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने बताया कि राजधानी दिल्ली में बादल छाए रहने और हल्की बूंदाबांदी के कारण आज से न्यूनतम तापमान में फिर गिरावट आने और तीन या चार मार्च तक स्थिर रहने का अनुमान है. महेश पलावत के मुताबिक, मार्च के पहले सप्ताह में नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है, जिससे पहाड़ियों में बर्फबारी के साथ-साथ हवा के रुख में बदलाव होगा.

10 मार्च तक खत्म हो जाएगी सर्दी!

महेश पलावत ने बताया कि 10 मार्च के आसपास दिल्ली में सर्दी का मौसम खत्म हो जाएगा, जिसके बाद वायुमंडलीय दबाव फिर से बढ़ने लगेगा और तापमान में और गिरावट नहीं होगी. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, राजधानी दिल्ली में 24 घंटे की औसत वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में दर्ज की गई. यहां शाम चार बजे एक्यूआई 215 दर्ज किया गया था.

28 फरवरी को कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार 28 फरवरी को आकाश में बादल छाए रह सकते हैं. सुबह में धुंध हो सकती है. गरज के साथ हल्की या बहुत हल्की वर्षा होने की संभावना है. इस दौरान 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा चल सकती है. अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.