पटना में महिला ठेकेदार पर गोलीबारी, टेंडर भरने पहुंची थीं संजना झा; तभी बदमाशों ने बनाया निशाना

पटना में महिला ठेकेदार पर गोलीबारी, टेंडर भरने पहुंची थीं संजना झा; तभी बदमाशों ने बनाया निशाना

महिला ठेकेदार टेंडर भरने के लिए पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र के भवन निर्माण परिसर पहुंची थीं. जैसे ही वह टेंडर की फाइल लेकर कार्यालय पहुंचीं, तभी उनकी गाड़ी पर अज्ञात हमलावर ने गोली चला दी.

बिहार की राजधानी पटना में महिला ठेकेदार पर फायरिंग से दहशत फैल गई. वह टेंडर भरने आई थी, अपराधियों ने उनपर सरेआम गोली चला दी. गोली महिला ठेकेदार की गाड़ी पर लगी, जिससे उसके शीशे टूट गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. इलाके के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

घटना के मुताबिक, पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र के भवन निर्माण परिसर में टेंडर भरने आई महिला ठेकेदार पर अपराधियों ने गोली चला दी. गोली ठेकेदार के स्कॉर्पियो गाड़ी में लगी और गाड़ी के शीशे टूट गए. हालांकि, उस गाड़ी में ठेकेदार मौजूद नहीं थीं. बताया जा रहा है कि ठेकेदार टेंडर का फाइल लेकर कार्यालय में गई थीं. इसी क्रम में अपराधियों ने उनकी गाड़ी पर गोलीबारी की.

टेंडर भरने पहुंची थी महिला ठेकेदार

घटना की सूचना मिलते ही आलमगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से मामले की जांच शुरू कर दी. घटना को लेकर आलमगंज थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि गुरुवार को संजना झा अपने पति के साथ टेंडर भरने पहुंची थीं. इसी दौरान अपराधियों द्वारा उनकी गाड़ी पर एक गोली चलाई गई है. उन्होंने बताया कि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस अपराधियों की तलाश में छानबीन शुरू कर दी है.

गाड़ी को निशाना बनाकर चलाई गोली

टेंडर भरने पहुंची संजना झा ने बताया कि यह सब कार्यपालक पदाधिकारी की एक चाल है. उन्होंने बताया कि गुरुवार को टेंडर बांटे जाने की सूचना मिली थी. टेबल टेंडर बांटे जाने को लेकर वह यहां आवेदन करने पहुंची थीं. जब वह फाइल लेकर अपने पति के साथ भवन निर्माण कार्यालय में पहुंची, इसी बीच किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उनकी गाड़ी पर निशाना साधकर गोली चलाई गई. उन्होंने बताया कि यह सभी कार्यपालक पदाधिकारी और ठेकेदार की चाल हो सकती है. पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है.