NEET पेपर लीक मामले में CBI ने बिहार से की पहली गिरफ्तारी, लातूर में भी जांच हैंडओवर

NEET पेपर लीक मामले में CBI ने बिहार से की पहली गिरफ्तारी, लातूर में भी जांच हैंडओवर

सीबीआई ने पटना में पहले मनीष प्रकाश को पूछताछ के लिए बुलाया और फिर पूछताछ के दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया. सीबीआई ने गिरफ्तारी की आधिकारिक सूचना मनीष की पत्नी को फोन के जरिए दी. सीबीआई अब तक इस मामले में 6 एफआईआर दर्ज कर चुकी है.

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने नीट-यूजी पेपर लीक मामले की जांच तेज कर दी है. इस बीच सीबीआई ने आज गुरुवार को अपनी पहली गिरफ्तारी करते हुए बिहार की राजधानी पटना से 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. महाराष्ट्र के लातूर से भी पेपर लीक के तार जुड़ते दिख रहे हैं. लातूर में भी यह केस अब सीबीआई को हैंड ओवर कर दिया गया है. जबकि लातूर पुलिस अब तक यहां के 2 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.

पेपर लीक मामले में सीबीआई ने पटना से 2 लोगों मनीष प्रकाश और आशुतोष को गिरफ्तार किया है. मनीष प्रकाश के बारे में कहा जा रहा है कि वह छात्रों को अपनी गाड़ी में लाने और ले जाने का काम किया करता था, जबकि आशुतोष के घर में अभ्यर्थियों को ठहराया जाता था. पेपर लीक मामले में सीबीआई की ओर से यह पहली गिरफ्तारी है.

पूछताछ के बाद CBI ने किया गिरफ्तार

सीबीआई ने पहले मनीष प्रकाश को पूछताछ के लिए बुलाया और पूछताछ के दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया. सीबीआई ने गिरफ्तारी की आधिकारिक सूचना मनीष प्रकाश की पत्नी को फोन के जरिए दी. केंद्रीय जांच एजेंसी ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दिया. साथ ही सीबीआई अब तक इस मामले में 6 एफआईआर दर्ज कर चुकी है.

वहीं लातूर में नीट पेपर लीक केस को भी सीबीआई को हैंड ओवर कर दिया गया है. यहां पर भी पेपर लीक के मामले सामने आए थे. हालांकि मामला सामने आने के बाद लातूर पुलिस ने अपनी जांच के दौरान 2 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. जबकि एफआईआर में नामजद 2 आरोपी फरार बताए जा रहे हैं और उनकी तलाश की जा रही है. मामले में अभी तक लातूर पुलिस 6 अन्य लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है.

लातूर में हेड मास्टर जलील निलंबित

पुलिस ने फरार दिल्ली के आरोपी गंगाधर की तलाश के लिए एक टीम उत्तराखंड भेज दी है. वहीं इसी लीक मामले में गिरफ्तार किए गए जिला परिषद स्कूल के हेड मास्टर जलील पठान को निलंबित कर दिया गया है.

इस बीच लातूर पुलिस की जांच के दौरान आरोपियों के पास से नीट के परिक्षार्थियों के अलावा ग्रेड सी और ग्रेड बी की परीक्षा दे रहे परिक्षार्थियों के भी हॉल टिकट मिले हैं. पुलिस को आशंका है कि आरोपी नीट की परीक्षा के अलावा राज्य सरकार की ओर से आयोजित परीक्षाओं में भी धांधली किया करते थे.

झारखंडः हजारीबाग में प्रिंसिपल से पूछताछ

शुरुआती जांच में लातूर पुलिस को आरोपियों के पास से नीट के 8 विद्यार्थियों के हॉल टिकट मिले थे, लेकिन गिरफ्तारी के बाद 4 और हॉल टिकट मिल गए. पुलिस को अब कुल 12 हॉल टिकट आरोपियों में वॉट्सऐप चैट से मिले हैं. एक स्थानीय पुलिस अफसर का कहना है कि आरोपियों के पास से ग्रेड सी और ग्रेड बी की परीक्षा का हॉल टिकट भी मिला है और इसे वेरिफाई कराया जा रहा है.

दूसरी ओर, सीबीआई ने कल बुधवार को झारखंड के हजारीबाग में एक प्राइवेट स्कूल के प्रिंसिपल से भी लंबी पूछताछ की. प्रिंसिपल पेपर लीक मामले में जांच के घेरे में हैं. अधिकारियों की ओर से जानकारी दी गई कि जांच एजेंसी ने ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल एहसानुल हक से लंबी पूछताछ की है. वह नेशनल टेस्ट एजेंसी (NTA) के जिला समन्वयक भी थे.