News Bulletin: रूस ने यूक्रेन के खिलाफ हमला बढ़ाया, मदद को आगे आया अमेरिका, UNSC के प्रस्ताव पर भारत ने वोटिंग से बनाई दूरी… पढ़ें 24 घंटे की बड़ी खबरें

News Bulletin: रूस ने यूक्रेन के खिलाफ हमला बढ़ाया, मदद को आगे आया अमेरिका, UNSC के प्रस्ताव पर भारत ने वोटिंग से बनाई दूरी… पढ़ें 24 घंटे की बड़ी खबरें

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने राजधानी कीव से निकलने का अमेरिका का प्रस्ताव ठुकरा दिया और कहा कि उन्हें लड़ने के लिए गोला-बारूद चाहिए न कि वहां से जाने के लिए वाहन.

Daily News Bulletin

देश और दुनिया में हर दिन कई बड़ी घटनाएं घटती हैं. खबरों की आपाधापी में कई बार हम दिनभर की बड़ी खबरों को मिस कर जाते हैं और हम उस खबर के बारे में नहीं जान पाते. न्यूज बुलेटिन (News Bulletin) में हम आपको बताएंगे हर वो बड़ी खबर, जो पिछले 24 घंटे में टीवी से लेकर वेबसाइट्स और सोशल मीडिया में छाई रहीं.

रूस ने यूक्रेन के खिलाफ सभी दिशाओं से अपना हमला बढ़ाया

रूसी सेना (Russian Army) ने सभी दिशाओं से यूक्रेन (Ukraine) के खिलाफ हमला फिर से शुरू कर दिया है. मास्को के रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को एक बयान में कहा कि कीव (Kyiv) की ओर से बेलारूस (Belarus) में बातचीत करने से इनकार करने के बाद हमले को व्यापक बनाने का निर्देश जारी किया गया था. रूसी सेना के प्रवक्ता इगोर कोनाशेनकोव ने एक बयान में कहा कि यूक्रेनी पक्ष की ओर से बातचीत की प्रक्रिया को खारिज करने के बाद शनिवार को सभी इकाइयों को ऑपरेशन की योजनाओं के अनुसार सभी दिशाओं से हमले का आदेश दिया गया है.

क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

यूक्रेन की मदद के ल‍िए आगे आया अमेर‍िका

यूक्रेन (Ukraine) और रूस के बीच इस समय युद्ध जारी है. संकट की इस घड़ी में अमेर‍िका (America) यूक्रेन की मदद के लिए आगे आया है, जहां अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने सैन्य सहायता के लिए 350 मिलियन डॉलर जारी करने का ऐलान किया है. अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन को बाइडेन ने निर्देश दिया कि विदेशी सहायता अधिनियम के तहत मदद जारी की जाए. सहायता राशि यूक्रेन की रक्षा को मद्देनजर रखते हुए दी जाएगी ताकि उनकी सैन्य सहायता की जा सके. अमेर‍िका की तरफ से यह मदद तब आई है, जब यूक्रेन भारी संकट में द‍िख रहा है.

क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

यूक्रेन के लगभग 1 लाख 20 हजार लोग देश छोड़कर भागे

संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी (UN Refugee Agency) ने शनिवार को कहा कि रूसी आक्रमण के मद्देनजर अब तक लगभग 120,000 लोग यूक्रेन (Ukraine) से पड़ोसी देशों में पलायन कर गए हैं. ये संख्या तेजी से बढ़ रही थी, क्योंकि यूक्रेन में रूस ताबड़तोड़ हमले कर रहा है. इससे लोग डरे और सहमे हुए हैं और वो सुरक्षित जगह की तलाश में लगे हुए हैं. शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र उच्चायुक्त की प्रवक्ता शाबिया मंटू (Shabia Mantoo) ने कहा कि लगभग 116,000 लोग अभी तक अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को पार कर चुके हैं. ये आंकड़ा बढ़ सकता है, ये हर मिनट बदल रहा है.

क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

यूक्रेन में अब तक 198 लोगों की मौत और 1000 से अधिक घायल

रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के तीसरे दिन भी रूस की तरफ से हमला जारी है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिबंध और बातचीत के जरिए रूस पर दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है ताकि वो तत्काल सैन्य कार्रवाई रोक दे, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकल सका है. हमले में यूक्रेन के कई शहर तबाह हो गए हैं. इस बीच यूक्रेन के स्वास्थ्य मंत्री विक्टर ल्याशको (Ukraine Health Minister Viktor Liashko) ने कहा है कि रूस के हमले में 198 लोग मारे गए हैं और 1000 से अधिक लोग घायल हुए हैं.

क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

यूक्रेन के राष्ट्रपति ने अमेरिका का प्रस्ताव ठुकराया

यूक्रेन (Ukraine) के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymr Zelensky) ने राजधानी कीव (Kyiv) से निकलने का अमेरिका का प्रस्ताव ठुकरा दिया और कहा कि उन्हें लड़ने के लिए गोला-बारूद चाहिए न कि वहां से जाने के लिए वाहन. जेलेंस्की ने रूस के हमले से अपने देश को बचाने के लिए लड़ने का संकल्प भी लिया. उन्होंने यूक्रेन के लोगों से कहा कि राजधानी अब भी उनके नियंत्रण में है और देश की सेनाओं ने सफलतापूर्वक दुशमन सेना को जवाब दिया है. ब्रिटेन में यूक्रेन के दूतावास के अनुसार जेलेंस्की ने अमेरिका से कहा कि लड़ाई यहां हो रही है. मुझे गोला-बारूद चाहिए न कि सलाह. दूतावास के ट्वीट का हवाला देते हुए शनिवार को सीएनएन की खबर में कहा गया है कि यूक्रेन के लोगों को अपने राष्ट्रपति पर गर्व है.

क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

UNSC के प्रस्ताव पर भारत ने वोटिंग से बनाई दूरी

यूक्रेन (Ukraine) संकट पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (United Nations Security Council) में रूस की निंदा वाले प्रस्ताव पर भारत (India) ने मतदान नहीं करके बीच का कोई रास्ता निकालने तथा बातचीत और कूटनीति को बढ़ावा देने के लिए सभी संबंधित पक्षों तक पहुंचने का विकल्प खुला रखा है. आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को इसकी जानकारी दी. दरअसल यूक्रेन के खिलाफ रूस (Russia) के आक्रामक बर्ताव की कड़े शब्दों में निंदा करने वाले एक प्रस्ताव पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में मतदान हुआ. इसमें भारत ने हिस्सा नहीं लिया. सुरक्षा परिषद में ये प्रस्ताव अमेरिका (US) की तरफ से पेश किया गया था.

क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

सुरक्षा परिषद में भारत के रुख पर विपक्ष हुआ हमलावर

कांग्रेस (Congress) और कुछ अन्य विपक्षी दलों के नेताओं ने यूक्रेन (Ukraine) के खिलाफ रूस के आक्रामक बर्ताव की कड़े शब्दों में निंदा करने वाले संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) के प्रस्ताव पर हुए मतदान में भारत के हिस्सा नहीं लेने के बाद शनिवार को सरकार पर निशाना साधा और कहा कि इस मामले में बगल हो जाने की नहीं, बल्कि खुलकर खड़े होने की जरूरत थी. लोकसभा सदस्य और कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने ये भी कहा कि भारत को यूक्रेन के लोगों के साथ एकजुटता प्रकट करते हुए मतदान में भाग लेना चाहिए था.

क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

यूक्रेन से निकाले गए 219 भारतीयों को लेकर मुंबई पहुंची पहली फ्लाइट

रूस और यूक्रेन के बीच जंग (Russia-Ukraine Crisis) जारी है. इस बीच भारत सरकार की पहल पर यूक्रेन (Ukraine) से 219 यात्रियों को लेकर पहुंचा पहला विमान (evacuation flight) महाराष्ट्र के मुंबई (Mumbai) में उतर चुका है. विमान ने आज दोपहर रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से उड़ान भरी थी. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) यूक्रेन से सुरक्षित निकाले गए भारतीय नागरिकों का मुंबई हवाई अड्डे पर स्वागत किया.

क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

देश में पिछले 24 घंटों में सामने आए कोरोना के 11,499 नए मामले

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना (Corona Update) के 11,499 नए मामले सामने आए. कल की तुलना में 12.6 फीसदी कम है. वहीं 23,598 लोग कोरोना से रिकवर हुए और 255 लोगों की कोरोना से मौत हुई. अब कुल मामले 4,29,05,844 हो गए हैं. एक्टिव मामलों (Active Case in India) की संख्या 1,21,881 हो गई है. वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) की अगर बात की जाए तो देश में अब तक कुल 1,77,17,68,379 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है.

क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

भारत ने दूसरे टी-20 में श्रीलंका को 7 विकेट से हराया

भारतीय टीम ने एक और शानदार जीत के साथ टी20 सीरीज जीत की हैट्रिक लगा दी है. श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया (India Beat Sri Lanka) ने दूसरे टी20 मैच में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की जोरदार पारी के दम पर 7 विकेट से जीत हासिल की. धर्मशाला में शनिवार 26 फरवरी को खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका से मिले 184 रन के मजबूत लक्ष्य को 18वें ओवर में ही हासिल कर लिया. इसके साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज पर अपना कब्जा कर लिया. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्व में टीम इंडिया ने लगातार तीसरी टी20 सीरीज अपने नाम कर ली.

क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- Russia Ukraine War: प्रतिबंधों को लेकर रूस की चेतावनी, कहा- पश्चिमी देशों के साथ तोड़ सकते हैं कूटनीतिक संबंध

ये भी पढ़ें- Exclusive: 4 दिन में यूक्रेन पर कब्‍जा करने का था प्‍लान, पुतिन ने कहा था अगर जंग 10 दिन चली तो बर्बाद हो जाएगा रूस