बिलिंग में हेराफेरी, 1 करोड़ से अधिक का वारा-न्यारा; क्लर्क की काली कमाई पर शिकंजा

बिलिंग में हेराफेरी, 1 करोड़ से अधिक का वारा-न्यारा; क्लर्क की काली कमाई पर शिकंजा

हरियाणा में भ्रष्टाचार का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां, रोडवेज में तैनात एक क्लर्क पर आरोप लगा है कि वो पिछले चार साल में बिलों में हेराफेरी करके एक करोड़ रुपए से अधिक का वारा-न्यारा किया है.

हरियाणा रोडवेज में एक क्लर्क की काली कमाई का खुलासा हुआ है. रोडवेज में पिछले चाल साल से क्लर्क पद पर तैनात शख्स पर बिलिंग में 1.09 करोड़ रुपए की हेराफेरी का आरोप लगा है. शख्स की पहचान संजय कुमार के रूप में हुई है. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने संजय को गिरफ्तार कर लिया. संजय हरियाणा रोडवेज के चंडीगढ़ ऑफिस में तैनात था.

हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, हरियाणा रोडवेज के चंडीगढ़ ऑफिस के मैनेजर आरके गोयल की शिकायत के बाद पुलिस ने संजय के खिलाफ धारा 409, 420, 120-बी के तहत मामला दर्ज किया है. गोयल के मुताबिक, संजय बसों को लेकर बनने वाले बिलों में हेराफेरी करता था और अलग-अलग खातों में पैसों को जमा करता था. संजय की काली कमाई का पता उस समय चला जब गुरुग्राम और करनाल से पेमेंट में देरी की शिकायत आई थी. इसके बाद विभागीय जांच की गई तो संजय की करतूत सामने आ गई.

ये भी पढ़ें- ई-टेंडरिंग के खिलाफ पंचकूला में सरपंचों का प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़

दूसरी ओर गुरुग्राम में साइबर क्राइम की टीम एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है. कॉल सेंटर पर आरोप है कि कंपनी की ओर से शेयर बाजार में पैसे लगाने के बदले में भारी मुनाफा देने का वादा कर ठगी की जाती थी. पुलिस ने इस मामले में दो विदेशी नागरिक समेत 13 लोगों को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम का गमला चोर गिरफ्तार, 40 लाख की गाड़ी लेकर की थी ये शर्मनाक करतूत

चंगुल में फंसाने के लिए करते ये काम

पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, गिरफ्तार की बाद आरोपियों को बुधवार को शहर की एक अदालत में पेश किया गया. कोर्ट ने विदेशी नागरिकों को दो दिनों की पुलिस हिरासत में जबकि 11 अन्य लोगों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पुलिस जांच में यह पता चला है कि लोगों को अपने चंगुल में फंसाने के लिए रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी की तस्वीरों का भी इस्तेमाल करते थे और फेसबुक पर विज्ञापन देते थे.

(इनपुट-भाषा)