पाकिस्तानी एजेंडे चला रही NC-कांग्रेस…370 के बहाली के प्रस्ताव पर JK विधानसभा में हंगामा और हाथापाई
370 के बहाली के प्रस्ताव पर जम्मू कश्मीर विधानसभा में आज जबरदस्त हंगामा हो गया. सत्ता पक्ष और विरोधी पक्ष के विधायकों में हाथापाई भी हो गई. इंजीनियर रशीद के भाई खुर्शीद शेख ने 370 पर बैनर दिखाया. नेता प्रतिपक्ष सुनील शर्मा ने इसका विरोध किया. इसके बाद हंगामा शुरू हो गया. कल अनुच्छेद 370 की बहाली का प्रस्ताव पास हुआ था.
जम्मू कश्मीर विधानसभा में आज जबरदस्त हंगामा हो गया. अनुच्छेद 370 के बहाली के प्रस्ताव पर सत्ता पक्ष और विरोधी पक्ष के विधायक आपस में भिड़ गए. मामला इतना गरम हो गया कि हाथापाई तक की नौबत आ गई और दोनों गुट में हाथापाई हो भी गई. इंजीनियर रशीद के भाई खुर्शीद शेख ने अनुच्छेद 370 पर बैनर दिखाया. नेता प्रतिपक्ष सुनील शर्मा ने इस बैनर का विरोध किया. भारी हंगामे के बाद स्पीकर ने 15 मिनट के लिए सत्र की कार्यवाही स्थगित कर दी. हालांकि, बाद में पूरे दिन के लिए कार्यवाही स्थगित हो गई.
पाकिस्तानी एजेंडे चला रही NC-कांग्रेस- रविंद्र रैना
अनुच्छेद 370 के बहाली के प्रस्ताव पर नेता प्रतिपक्ष सुनील शर्मा ने कहा कि 370 के खिलाफ प्रस्ताव लाना असंवैधानिक है. वहीं, बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष रविंद्र रैना ने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस पार्टी जम्मू और कश्मीर के अंदर पाकिस्तान के एजेंडे को चला रही है. 370 के खिलाफ प्रस्ताव लाना असंवैधानिक है. दरअसल, कल यानी बुधवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा के पहले सत्र में एक ऐतिहासिक प्रस्ताव पारित किया गया था, जिसमें केंद्र सरकार से जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के बहाली का अनुरोध किया गया था.
#WATCH | Srinagar: Ruckus and heated exchange of words ensued at J&K Assembly after Engineer Rashid’s brother & Awami Ittehad Party MLA Khurshid Ahmad Sheikh displayed a banner on the restoration of Article 370. BJP MLAs objected to the banner display.
(Earlier visuals) pic.twitter.com/VQ9nD7pHTy
— ANI (@ANI) November 7, 2024
370 को कभी वापस नहीं आने देंगे- रैना
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में हंगामे पर बीजेपी नेता रविंद्र रैना ने कहा कि कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस की सरकार ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों और अलगाववादियों के एजेंडे को दोबारा जिंदा करने की कोशिश और साजिश की है. जम्मू-कश्मीर की विधानसभा का धारा 370 से कोई लेना-देना नहीं है. जिस तरह चोरी छिपे कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस की सरकार ने धारा 370 के प्रस्ताव को विधानसभा में लाया है वह गैरकानूनी, असंवैधानिक है. यह देश के साथ गद्दारी है. बीजेपी इस एजेंडे को कभी लागू नहीं होने देगी.