‘बैग में बम है, लैंड करोगे तो सब मरेंगे…’, इंडिगो फ्लाइट के टॉयलेट में मिला धमकी भरा लेटर

‘बैग में बम है, लैंड करोगे तो सब मरेंगे…’, इंडिगो फ्लाइट के टॉयलेट में मिला धमकी भरा लेटर

मुंबई एयरपोर्ट पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक फ्लाइट में टिश्यू पेपर पर धमकी भरा लेटर मिला. इंडिगो की फ्लाइट को आनन-फानन में उतार कर पूरी फ्लाइट की जांच की गई. हालांकि जांच टीम को फ्लाइट को अंदर कोई भी संदिग्ध सामान नहीं मिला है.

मुंबई एयरपोर्ट पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक फ्लाइट में बम होने की जानकारी मिली. पूरा स्टाफ परेशान हो गया है. खास बात ये थी कि उड़ती हुई फ्लाइट के अंदर टॉयलेट में एक टिश्यू पेपर मिला था जिसमें बैग में बम होने की बात लिखी थी. टिश्यू में धमकी भी दी गई थी कि अगर फ्लाइट मुंबई में लैंड करेगी तो बम फट जाएगा और सभी उड़ जाएंगे. इस पूरे मामले की जानकारी कंट्रोल रूम को दी गई इसके बाद फ्लाइट को लैंड किया गया.

जानकारी के मुताबिक इंडिगो की फ्लाइट नंबर 6ई-5188 चेन्नई से मुंबई जा रही थी. जब फ्लाइट लैंड करने से करीब 40 किलोमीटर दूर थी, तभी एक क्रू मेंबर को टॉयलेट में एक टिश्यू पेपर पड़ा हुआ मिला. टिश्यू पेपर में फ्लाइट के अंदर बम होने की जानकारी थी. टिश्यू पेपर पर धमकी भरा लेटर लिखा हुआ था जिसमें लिखा था कि, ‘मेरे बैग में बम है, अगर हम बंबई लैंड करेंगे तो सब के सब मरेंगे.’

इतना ही नहीं इस टिश्यू पेपर में आगे लिखा था कि, ‘मैं एक टेरेरिस्ट एजेंसी से हूं और ये बदला है, इसी वजह से सब मरेंगे’. इससे फ्लाइट के अंदर डर और अशांति फैल गई. धमकी भरे इस टिश्यू के मिलने के बाद एयरपोर्ट पर पुलिस और एजेंसी को इसकी जानकारी दी गई. जब फ्लाइट लैंड हुई तो सभी यात्रियों को आनन-फानन में फ्लाइट से नीचे उतारा गया. इसके बाद पूरी फ्लाइट की जांच की गई.

कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला

बता दें कि जब फ्लाइट लैंड हुई उस वक्त जांच एजेंसी के जवान इंतजार कर रहे थे, तुरंत फ्लाइट को खाली किया गया और अच्छे से जांच की गई. हालांकि फ्लाइट के अंदर जांच टीम को ऐसा कुछ भी संदिग्ध सामान नहीं मिला है. पुलिस ने इस तरह की अफवाह फैलाने वाले अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आखिर फ्लाइट के लैंड होने से पहले किस-किस ने टॉयलेट इस्तेमाल किया था. मुबई पुलिस ने सेक्शन 507, 505 (1) B के तहत एफआईआर दर्ज की है.

और पढ़ें: आंख की चोट, ऑपरेशन का दर्द, फिर भी पत्नी ने बताया अरुण योगीराज ने कैसे गढ़ी रामलला की मूर्ति?