रूस में विदेशी शब्दों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध, भाषा को लेकर पुतिन ने जारी किया फरमान

रूस में विदेशी शब्दों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध, भाषा को लेकर पुतिन ने जारी किया फरमान

इससे पहले भी अधिकारियों को अश्लील शब्दों और वाक्यांशों का उपयोग करने पर भी प्रतिबंध लगाया गया था. हालांकि नए कानून में उन व्यक्तियों के लिए दंड शामिल नहीं है जो अपडेट कानून का पालन नहीं कर पाते हैं.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भाषा को लेकर नया फरमान जारी कर दिया है. पुतिन के आदेश के अनुसार देश के अधिकारियों के लिए सरकारी कामकाज के दौरान विदेशी शब्दों के प्रयोग से बचना होगा. इस नए कानून के तहत अधिकारी औपचारिक रूप से रूसी भाषा का उपयोग करने के लिए बाध्य होंगे.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर कहा गया है कि इस कानून का उद्देश्य रूस की स्थिति की रक्षा और समर्थन करना है.

बनाए जाएंगे नए शब्दकोष

साथ ही वेबसाइट पर यह भी लिखा है कि रूसी फेडरेशन की राज्य भाषा के रूप में रूसी का उपयोग करते समय, उन शब्दों और अभिव्यक्तियों का उपयोग करने की अनुमति नहीं है जो आधुनिक रूसी के मानदंडों के अनुरूप नहीं हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि आदेश के बाद, शब्दकोशों को भी कैबिनेट द्वारा अनुमोदित किया जाएगा.

अश्लील शब्दों पर पहले से पाबंदी

दरअसल इससे पहले भी अधिकारियों को अश्लील शब्दों और वाक्यांशों का उपयोग करने पर भी प्रतिबंध लगाया गया था. हालांकि नए कानून में उन व्यक्तियों के लिए दंड शामिल नहीं है जो अपडेट कानून का पालन नहीं कर पाते हैं. जानकारी के मुताबिक, फिलहाल इस्तेमाल किए जा सकने वाले विदेशी शब्दों की एक लिस्ट प्रकाशित की जाएगी.