अमेरिका में छह लोगों की गोली मारकर हत्या, मिसिसिपी पुलिस की हिरासत में संदिग्ध शख्स
गवर्नर टेट रीव्स ने कहा कि प्राथमिक जांच में ऐसा लगता है कि संदिग्ध ने अकेले ही वारदात को अंजाम दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि फिलहाल घटना के पीछे का कारण अभी पता नहीं चल रहा है.
अमेरिका के मिसिसिपी में फायरिंग की बड़ी घटना सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि टेनेसी स्टेट लाइन के पास मिसिसिपी में छह लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया है. वहीं मिसिसिपी के गवर्नर टेट रीव्स ने कहा कि उन्हें इस फायरिंग की जानकारी मिली है. इस मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
इसके अलावा मिसिसिपी डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक सेफ्टी के प्रवक्ता बेली मार्टिन ने टेट काउंटी के अर्काबुटला में 6 लोगों के हत्या की पुष्टि की है. गवर्नर टेट रीव्स ने कहा कि प्राथमिक जांच में ऐसा लगता है कि संदिग्ध ने अकेले ही वारदात को अंजाम दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि फिलहाल घटना के पीछे का कारण अभी पता नहीं चल रहा है.