ट्रेन हादसे के बाद अमेरिका के पानी में फैला जहर? सरकार का आदेश- सिर्फ बोतलबंद पानी पिएं
अमेरिका के ओहियो में तीन फरवरी को उस समय बड़ा हादसा हो गया जब 150 बोगियों वाली नॉरफॉक सदर्न ट्रेन की करीब 50 बोगियां पटरी से उतर गईं. इन बोगियों में खतरनाक केमिकल लदा हुआ था. हादसे के बाद बोगियों में आग भी लग गई थी.
अमेरिका के ओहायो (Ohio) में खतरनाक केमिकल लेकर जा रही ट्रेन के पटरी से उतर जाने के बाद अब पर्यावरण को भारी नुकसान की संभावना जताई जा रही है. घटना के बाद से अधिकारी उस पूरे इलाके की जांच कर रहे हैं और यह पता लगाने की कोशिश कर रहे है कि हादसे से वहां के पर्यावरण को नुकसान पहुंचा है या नहीं. इस बीच बुधवार को ओहायो के गवर्नर ने बड़ी चेतावनी देते हुए स्थानीय लोगों को बोतलबंद पानी पीने की सलाह दी है.
मिडवेस्टर्न संयुक्त राज्य अमेरिका में कार्गो ट्रेन के पटरी से उतरने के बाद केमिकल से लदी बोगियों में भीषण आग लग गई थी. जिसके बाद से वहां के पर्यावरण में विनाइल क्लोराइड जैसी खतरनाक गैस के फैलने की संभावना जताई जा रही है. ओहायो के गवर्नर माइक डेविन ने सीएनएन को बताया कि पूर्वी फिलिस्तीन में जिस जगह यह हादसा हुआ है वहां के निवासी कुएं के पानी का इस्तेमाल फिलहाल न करें तो बेहतर होगा.
गर्वनर ने रिस्क नहीं लेने की दी सलाह
गर्वनर ने आगे कहा, हमने कल देर रात गांव के पहले कुएं के पानी की टेस्टिंग की तो हमें उसका पानी ठीक मिला. इसके बाद भी उन्होंने लोगों से कुछ दिनों तक बोतलबंद पानी पीने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि हमें किसी भी प्रकार का कोई रिस्क नहीं लेना चाहिए. गांव के और कुओं के पानी की टेस्टिंग के लिए सैंपल लिए गए हैं जिनके परिणाम बुधवार के बाद आ जाएंगे.
नदियों और कुओं के पानी की हो रही जांच
वहीं, पर्यावरण संरक्षण एजेंसी के प्रशासक माइकल रेगन ने सीएनएन को बताया कि घटनास्थल के आसपास की नदियों और कुओं के पानी के सैंपल लिए गए हैं जिनकी फिलहाल जांच की जा रही है. रेगन ने कहा कि टेस्टिंग की रिपोर्ट सामने आने के बाद ही एजेंसी जनता को इस संबंध में अधिक जानकारी देने में सक्षम होगी.