इस साल भारत में 7% आर्थिक वृद्धि दर का लक्ष्य, ऑस्ट्रेलिया में बोले विदेश मंत्री जयशंकर

इस साल भारत में 7% आर्थिक वृद्धि दर का लक्ष्य, ऑस्ट्रेलिया में बोले विदेश मंत्री जयशंकर

Raisina@Sydney समिट जो आज 'बिजनेस ब्रेकफास्ट' के साथ शुरू हुआ, इस कार्यक्रम में मंत्रिस्तरीय और उच्च-स्तरीय सरकारी प्रतिनिधित्व के साथ-साथ उद्योग और नागरिक समाज की भागीदारी भी शामिल होगी.

ऑस्ट्रेलियाई महाद्वीप के दौरे पर गए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को सिडनी में कहा कि भारत इस साल अर्थव्यवस्था में सात प्रतिशत की वृद्धि लक्षित कर रहा है और हमें उम्मीद है कि यह अगले पांच सालों में इसको भी पार कर जाएगा और नई दिल्ली इस बात की कोशिश में जुटी हुई है कि अगले डेढ़ दशक में यह आर्थिक वृद्धि दर 7 से 9 प्रतिशत के बीच बनी रहे.

Raisina@Sydney बिजनेस ब्रेकफास्ट में उन्होंने कहा, “हमने इस साल 7 फीसदी की वृद्धि का लक्ष्य तय कर रखा है, लेकिन हमें उम्मीद है कि अगले पांच साल में इसमें काफी सुधार होगा. और निश्चित तौर पर कम से कम अगले डेढ़ दशक में यह वृद्धि दर 7 से 9 फीसदी के दायरे के बीच में रहेंगी.” उन्होंने आगे कहा, “और आज आप एफडीआई और एफआईआई के साथ-साथ उन निवेशों के प्रवाह में भी निवेश के माहौल को देख सकते हैं, जो इस साल के बजट में सरकार खुद पूंजी परिव्यय का नेतृत्व कर रही है.”

क्या है रायसीना@डायलॉग

Raisina@Sydney बिजनेस ब्रेकफास्ट का आयोजन सिडनी के इंटरकांटिनेंटल होटल में किया गया जिसका आयोजन ऑस्ट्रेलियन स्ट्रेटेजिक पॉलिसी इंस्टीट्यूट (ASPI) और भारत के ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन (ORF) की ओर से संयुक्त रूप से किया जा रहा है.

पिछले साल 2 अप्रैल, 2022 को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौते (Economic Cooperation and Trade Agreement, ECTA) का जिक्र करते हुए विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि ईसीटीए का “व्यापार पर अच्छा प्रभाव” है. उन्होंने यह भी सुझाव दिया, “विशेष रूप से सीईओ फोरम की बैठकों या प्रधानमंत्री और व्यापार मंत्रियों की यात्रा के दौरान अधिक से अधिक निवेश को लेकर प्रोत्साहित करना चाहिए.”

जयशंकर ने माइग्रेशन मोबिलिटी के बारे में भी बात की और कहा, “हमने ऑस्ट्रेलिया में भारतीय प्रतिभाओं का एक बहुत बड़ा मूवमेंट देखा है. हमारे करीब 10 लाख छात्र यहां पर रहते हैं.” उन्होंने कहा, “हम भारत में ऑस्ट्रेलियाई यूनिवर्सिटीज का स्वागत करेंगे. हमारे लिए, यह महज भारतीय छात्रों के ऑस्ट्रेलिया आने के बारे में नहीं है, बल्कि यह ऑस्ट्रेलिया और भारत के बारे में भी है, जो पूरी दुनिया के लिए भारत में कुशल और प्रतिस्पर्धी प्रतिभा तैयार करने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं.”

आज से शुरू हुआ समिट

Raisina@Sydney समिट जो आज ‘बिजनेस ब्रेकफास्ट’ के साथ शुरू हुआ, इस कार्यक्रम में मंत्रिस्तरीय और उच्च-स्तरीय सरकारी प्रतिनिधित्व के साथ-साथ उद्योग और नागरिक समाज की भागीदारी भी शामिल होगी. इस मेगा इवेंट में भू-राजनीति से लेकर प्रौद्योगिकी और अर्थशास्त्र तक के मुद्दों को रखा गया है.

माना जा रहा है कि यह आयोजन इंडो-पैसिफिक की दो प्रभावशाली विदेश नीतियों, सुरक्षा और प्रौद्योगिकी संवादों के लिए एक साथ लाएगा और इसमें एक नई रफ्तार देगा. इसी तरह रायसीना डायलॉग (Raisina Dialogue) का आयोजन भी नई दिल्ली में होने वाला है. रायसीना डायलॉग 2 से 4 मार्च के बीच नई दिल्ली में होगा फिर उसके अगले महीने (4-5 अप्रैल) को सिडनी डायलॉग का आयोजन किया जाएगा.

विदेश मंत्री जयशंकर का आज सिडनी डायलॉग में क्लाइमेट चेंज एंड एनर्जी मंत्री क्रिस बोवेन एमपी के साथ भी बातचीत होनी है.

इनपुट- एजेंसी