पापुआ न्यू गिनी में आया जोरदार भूकंप, 6.2 की रही तीव्रता
रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.2 मापी गई है. तीन दिन पहले भी यहां 6 तीव्रता का भूकंप आया था.
तुर्की और सीरिया में तबाही मचाने के बाद अब पापुआ न्यू गिनी में भूकंप के भीषण झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.2 मापी गई है. तीन दिन पहले भी यहां 6.5 तीव्रता का भूकंप आया था. जानकारी को मुताबिक 6.2 तीव्रता का भूकंप एक मार्च सुबह 11 बजे आया. इसका केंद्र 600 किलोमीटर गहराई पर था. हालांकि इस भूकंप में अभी किसी भी जान माल के नुकसान की खबर नहीं है.
Earthquake of Magnitude:6.2, Occurred on 01-03-2023, 11:06:15 IST, Lat: -4.93 & Long: 149.45, Depth: 600 Km ,Location: 560km NNE of Port Moresby, Papua New Guinea for more information Download the BhooKamp App https://t.co/EURTHsbmyC @Indiametdept @ndmaindia @Dr_Mishra1966
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) March 1, 2023
बता दे, पापुआ न्यू गिनी को भूकंप के लिहाज से काफी संवेदनशील माना जाता है. यहांतीन दिन पहले आए भूकंप के झटके पापुआ न्यू गिनी के न्यू ब्रिटेन में महसूस किए गए थे. इसका केंद्र न्यू ब्रिटेन में 57 किलोमीटर गहराई पर था.
कैसे आता है भूकंप?
भू-विज्ञान के मुताबिक पूरी धरती 12 टैक्टोनिक प्लेटों पर स्थित है. जब भी ये प्लेटें टकराती हैं तो एक ऊर्जा निकलती है, जिसे भूकंप कहा जाता है. दरअसल धरती के नीचे मौजूद ये प्लेटें बेहद धीमी रफ्तार से घूमती रहती हैं. ये हर साल 4-5 मिमी अपनी जगह से खिसकती हैं. इस दौरान कोई प्लेट किसी के नीचे से खिसक जाती है, तो कोई दूर हो जाती है. हालांकि इस दौरान कई बार जब प्लेंटे एख दूसरे से टकरा जाती हैं तो उससे भूकंप आता है. वहीं जिस जगह पर चट्टानें टूटती हैं या टकराती हैं, उसे भूकंप का केंद्र या हाइपोसेंटर या फोकस कहा जाता है.
इससे पहले 27 फरवरी को तुर्की में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.6 मापी गई थी. इस दौरान कुछ इमारतों के ढहने की खबर भी आई थी. ये भूकंप तुर्की में फरवरी में आए विनाशकारी भूकंप के तीन हफ्ते बाद आया था. इस भूकंप में 69 लोगों के घायल होने की खबर थी.