दुल्हन ने मंगेतर की हत्या की दे दी सुपारी, हो चुकी थी सगाई और प्री-वेडिंग शूट, कैसे हुआ खुलासा?

पुणे के अहिल्यानगर में एक युवती ने शादी से बचने के लिए अपने मंगेतर की हत्या के लिए 1.5 लाख रुपये की सुपारी दी. सगाई और प्री-वेडिंग फोटोशूट भी हो चुका था. पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि युवती फरार है.
महाराष्ट्र के पुणे जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां एक युवती ने शादी से बचने के लिए अपने होने वाले मंगेतर की हत्या के लिए सुपारी दे दी. युवती ने अपने होने वाले पति को रास्ते से हटाने के लिए 1.50 लाख रुपये में सुपारी दी थी. हालांकि, युवती ने सगाई और प्री-वेडिंग फोटोशूट भी कराई थी. अब यह मामला इलाके के लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है. पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कड़ी जांच कर रही है.
आरोपी मयूरी सुनील दांगड़े पुणे के अहिल्यानगर और पीड़ित सागर जयसिंग कदम माही जलगांव के रहने वाले हैं. इन दोनों की शादी होने वाली थी, सगाई और प्री-वेडिंग फोटोशूट के बाद आरोपी मयूरी ने सागर से शादी करने के लिए मना कर दिया. इस शादी से बचने के लिए उसने अपने होने वाले मंगेतर की हत्या की सुपारी दी. पुलिस ने अब तक इस मामले पांच संदिग्धों को गिरफ्तार किया है, वहीं आरोपी दुल्हन अभी फरार है.
पुलिस के अनुसार, माही जलगांव के एक होटल में रसोइए के रूप में काम करता था. पीड़ित सागर पर 27 फरवरी को दौंड तालुका के पास हमला किया गया था. यहां होटल के पास उसको बेरहमी से पीटा गया. पीड़ित के पैर में फ्रैक्चर, सिर और पीठ पर गहरी चोटों के साथ अस्पताल भर्ती कराया.
मंगेतर की हत्या के लिए 1.50 लाख की सुपारी
परिजन का आरोप है कि मयूरी और उसके सहयोगी संदीप गावड़े ने सागर की हत्या के लिए 1.50 लाख रुपये की सुपारी दी थी. पुलिस ने इस हमले में शामिल आदित्य शंकर दंगड़े, संदीप दादा गावड़े, शिवाजी रामदास जारे, सूरज दिगंबर जाधव और इंद्रभानु सखाराम कोल्पे सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
आरोपियों ने कबूल किया जुर्म
पुलिस पूंछताछ के दौरान, आरोपियो ने अपने सहयोगियों के साथ अपराध करने की बात कबूल की. पुलिस ने अपराध में इस्तेमाल की गई सफेद वरना कार को जब्त कर लिया है. आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 109, 61(2), और 126(2) के तहत आरोप दर्ज किए गए हैं. फरार आरोपी दुल्हन की पुलिस तलाश में जुटी हुई है.