RJD में राजनीतिक संकट की आहट, पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह और तेजस्वी में बढ़ी जुबानी जंग

RJD में राजनीतिक संकट की आहट, पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह और तेजस्वी में बढ़ी जुबानी जंग

जेडीयू का कहना है कि पता नहीं आरजेडी की क्या मजबूरी है जो बीजेपी के एजेंट यानि सुधाकर सिंह पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही. विवाद बढ़ने के बाद उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि सुधाकर सिंह बीजेपी-आरएसएस से गाइड हो रहे हैं और उनकी ही भाषा बोल रहे हैं.

बिहार के पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह पिछले कुछ दिनों से बिहार की सियासत में सबसे ज्यादा चर्चा में हैं.. सुधाकर सिंह लगातार नीतीश कुमार पर हमलावर रहे हैं. बढ़ते विवादों के बीच जब उन पर आरएसएस-बीजेपी से गाइड होने का आरोप लगा तो उन्होंने तुरंत कह डाला कि वो बीजेपी-आरएसएस से नहीं बल्कि बिहार की 14 करोड़ जनता से गाइड हो रहे हैं.

दरअसल हुआ यूं कि नीतीश कुमार के खिलाफ कई बार विवादित बयान देने के बाद हाल ही में सुधाकर सिंह ने नीतीश कुमार को मोदी फाइड वर्जन बता दिया. जिसके बाद से जेडीयू लगातार आरजेडी से उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही है.