6 दिन बाद फिर बारिश! कोहरा, ठंड…जानें आगरा का मौसम

6 दिन बाद फिर बारिश! कोहरा, ठंड…जानें आगरा का मौसम

आगरा के लोगों को ठंड से राहत मिलनी शुरू हो गई है. मौसम विभाग के अनुसार, आज आगरा में धूप निकलने के साथ मौसम साफ बना रहेगा. हालांकि, आने वाले दिनों में आगरा का मौसम फिर से बदल सकता है. आगरा में एक बार फिर से बारिश हो सकती है.

आगरा में सर्दी का अहसास कम होने लगा है. दिन में धूप निकल रही है.फिलहाल आज बारिश की कोई संभावना नहीं है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज आगरा का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आगरा में सुबह-शाम में ठंडी हवाओं के चलते हल्की ठंड बनी हुई है.

आने वाले दो दिनों तक आगरा के मौसम में कुछ खास बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है. लेकिन, 18 फरवरी से आगरा का मौसम फिर से करवट बदल सकता है. मौसम विभाग के अनुसार 18 फरवरी से आगरा में फिर से बादल दिखने की संभावना है. वहीं 19 और 20 फरवरी को आगरा में बारिश होने के आसार है. हालांकि बारिश के कारण आगरा के मौसम में तापमान में गिरावट की संभावना नहीं है. इसलिए लोगों को ठंड से राहत मिली रह सकती है.

जानें आगरा का एयर क्वालिटी इंडेक्स

बात करें हवा की स्वच्छता की तो आगरा में कुछ जगहों की हवा संतोषजनक तो कुछ जगहों पर औसत बना रह सकता है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, आगरा के संजय प्लेस पर एयर क्वालिटी इंडेक्स 86 रहने के साथ संतोषजनक बना हुआ है. वहीं शाहजहां गार्डन का एयर क्वालिटी इंडेक्स 89 रहने के साथ संतोषजनक बना हुआ है.

प्रयागराज में आज का मौसम साफ बना रहेगा. 15 फरवरी को प्रयागराज में आसमान में धूप निकलती दिखाई देगी. मौसम विभाग के अनुसार, आज प्रयागराज का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सिलयस बना रह सकता है. अभी हाल ही में प्रयागराज में हुई बारिश से गेहूं की खेती करने वाले किसानों को लाभ मिल सकता है. हालांकि सरसो की खेती के लिए ये बारिश नुकसानदायक हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, प्रयागराज में आने वाले दिनों में बारिश की कोई संभावना नहीं है. 20 फरवरी तक मौसम साफ बना रह सकता है. तापमान में गिरावट न होने के कारण गलन से लोगों को राहत मिली रहेगी.