Farmers Protest Live: किसानों के सपोर्ट में आए पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत चन्नी, कही ये बात…

Farmers Protest Live: किसानों के सपोर्ट में आए पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत चन्नी, कही ये बात…

तीन केंद्रीय मंत्री आज चंडीगढ़ में किसान नेताओं के साथ उनकी मांगों को लेकर बैठक करेंगे. किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि शाम पांच बजे केंद्रीय मंत्रियों अर्जुन मुंडा, पीयूष गोयल और नित्यानंद राय के साथ बैठक होगी. फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी सहित उनकी मांगों को लेकर किसान नेताओं और केंद्र के बीच यह तीसरे दौर की बैठक होगी. इससे पहले दोनों पक्षों के बीच दो बैठकें बेनतीजा रही हैं.

LIVE NEWS & UPDATES

  • 15 Feb 2024 09:30 AM (IST)

    किसानों के सपोर्ट में आए पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत चन्नी

    पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत चन्नी किसानों की स्पोर्ट में आए. चन्नी ने कहा किसानों के मसले का हल जल्द होना चाहिए. चन्नी ने कहा कांग्रेस सरकार ने किसानों के कर्ज माफ किए. लेकिन केंद्र और पंजाब सरकार दोनों ही किसानों के कर्ज और मसले पर बात नहीं करतीं. इसीलिए किसानों ने दोबारा संघर्ष का रास्ता चुना है. चन्नी ने कहा यह संघर्ष और तगड़ा होगा. इसलिए सरकार को किसानों के मसले को संजीदगी से विचार कर हक निकालना चाहिए.

  • 15 Feb 2024 08:28 AM (IST)

    बेशक हमें मार दें, लेकिन हमारी मांगें मान लें: किसान नेता श्रवण सिंह पंधेर

    पंजाब किसान मजदूर संघर्ष समिति के जनरल सेक्रेटरी श्रवण सिंह पंधेर ने कहा कि हमारे उपर गोली चलाई जा रही है. हम चाहेंगे आज जो माटिंग है उस पर कोई न कोई हल निकले. हमारे किसान नेता को गिरफ्तार किया जा रहा है, सरकार किसान आंदोलन को पैरो तले कुचलना चाहती है. आज हम पूरे पॉजिटिव मूड में मीटिंग में जाएंगे और हम चाहेंगे कोई न कोई हल निकले. उन्होंने कहा कि ये आंदोलन इंटरनेशनल आंदोलन बन गया है. भाजपा धर्म के नाम पर पूरे देश को बांटने का काम कर रही है. हम कहते हैं कि कांग्रेस भी उतनी ही दोषी है. हमारे लोग पीसफूल खड़े थे. लेकिन फिर भी हमारे उपर स्मोक फायर किया जा रहा था. अगर हमको मार के उनका उनका मकसद पूरा होता है तो ठीक है. हमें मार डालें. लेकिन हमारी मांगे मान लें. हम बस प्रधानमंत्री मोदी से यही अपील करते हैं उनके मंत्री महोदय बात करके किसानों की समाधान निकालें.

  • 15 Feb 2024 06:54 AM (IST)

    बैठक में केंद्र के प्रस्ताव के आधार पर लेंगे आगे का फैसला: किसान नेता

    किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि बैठक केंद्रीय मंत्रियों अर्जुन मुंडा, पीयूष गोयल और नित्यानंद राय के साथ होगी. पंधेर ने कहा, बैठक होने तक किसान आगे नहीं बढ़ेंगे. उन्होंने कहा कि देखते हैं कि बैठक में क्या निकलकर सामने आता है. हमारे पास केंद्र से जो भी प्रस्ताव आएंगे, हम अपने मंच पर चर्चा करेंगे और अगले कदम पर फैसला लेंगे.

  • 15 Feb 2024 06:38 AM (IST)

    किसान आंदोलन पर कोर्ट ने दिल्ली सरकार को पक्षकार बनाने का दिया आदेश

    किसान आंदोलन पर कोर्ट ने दिल्ली सरकार को पक्षकार बनाने और पक्ष रखने का आदेश दिया है. इसके साथ ही प्रदर्शन के लिए जगह सुनिश्चित, सभी पक्षकार मिलकर आपस में बात करने का निर्देश भी दिया गया है.

  • 15 Feb 2024 06:37 AM (IST)

    पंजाब भर में आज दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक रेलवे ट्रैक किए जाएंगे जाम

    पंजाब के सबसे बड़े किसान संगठन भारतीय किसान यूनियन (उग्राहां) का बड़ा ऐलान. पंजाब भर में आज दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक रेलवे ट्रैक किए जाएंगे जाम. इसके साथ ही कल शाम पांच बजे चंडीगढ़ में केंद्र सरकार के तीन मंत्रियों के साथ किसानों की तीसरे दौर की बैठक है.

किसानों के साथ 8 और 12 फरवरी को दो बैठकें बेनतीजा रहने के बाद केंद्र ने किसान नेताओं को तीसरे दौर की बातचीत के लिए आमंत्रित किया है.बातचीत की पेशकश तब की गई जब फसलों के लिए एमएसपी और कर्ज माफी पर कानून सहित अपनी मांगों को लेकर केंद्र पर दबाव बनाने के लिए पंजाब और हरियाणा की शंभू और खनौरी सीमाओं पर दिल्ली की ओर मार्च करने के लिए रुके हुए हैं. इसको लेकर दो दिन पुलिस के साथ झड़पें भी हुईं, जिसमें काफी लोग घायल हो गए हैं. हालांकि किसान नेताओं ने कहा कि बैठक होने तक दिल्ली की ओर बढ़ने का फिर से प्रयास नहीं करेंगे. संयुक्त किसान मोर्चा नेता डल्लेवाल ने कहा कि बैठक आज शाम पांच बजे होगी. पढ़ें दिनभर के बड़े अपडेट्स...

Published On - Feb 15,2024 6:37 AM