MP: चाची के प्यार में बाधा बन रहा था चाचा, शराब पिलाकर घोंट दिया गला; हैरान कर देगी मर्डर मिस्ट्री

MP: चाची के प्यार में बाधा बन रहा था चाचा, शराब पिलाकर घोंट दिया गला; हैरान कर देगी मर्डर मिस्ट्री

शिवपुरी के इंदार थाना क्षेत्र में एक भतीजे ने चाची के साथ अवैध संबंधों के चलते अपने चाचा की बेरहमी से हत्या कर दी. आरोपी ने चाचा को शराब पिलाकर गला घोंटा और फिर सिर पर पत्थर पटक दिया था.

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में चाची के साथ अवैध संबंध के चलते भतीजे ने चाचा की बेरहमी से हत्या कर दी. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाद से ही इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही आरोपी युवक से मामले में पूछताछ शुरू कर दी है.

शिवपुरी के इंदार थाना क्षेत्र के तहत आने वाले कुटवारा गांव में में एक युवक ने चाची से अवैध संबंधों के चलते अपने ही चाचा को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने आरोपित भतीजे को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार, कुटवारा गांव के रहने वाले मेशी जाटव का शव सुबह के समय कुटवारा से पगारा जाने वाले कच्चे रास्ते पर पड़ा मिला था. मृतक के सिर पर पत्थर पटका गया था.

भतीजे ने की चाचा की हत्या

पुलिस ने सूचना के आधार पर शव बरामद कर उसका पोस्टमार्टम करवाया. पोस्टमार्टम जांच में सामने आया कि मृतक की मौत गला घोटने से हुई थी. पुलिस ने मामले में अज्ञात हत्यारोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. पुलिस की जांच में सामने आया है कि मृतक को आखिरी बार उसके भतीजे कमल उर्फ छोटू (20) के साथ देखा गया था. पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो वह पहले तो पुलिस को उलझाता रहा, लेकिन बाद में वह टूट गया.

शराब पिलाकर घोंटा गला

उसने स्वीकार किया कि उसके अपनी चाची से अवैध संबंध थे. इस बात का संदेह उसके चाचा मेशी जाटव को हो गया था. इसी के चलते वह योजना बनाकर चाचा को खेत पर ले गया, जहां उसने पहले चाचा को शराब पिलाई और नशे में धुत्त होने पर गले में पड़ी स्वाफी से उसका गला घोंट दिया. आरोपी ने बताया कि इसके बाद मृतक के सिर पर पत्थर पटक दिया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.