पटना में कारोबारी के घर से एक करोड़ की लूट, हथियार के बल पर बनाया बंधक

पटना में कारोबारी के घर से एक करोड़ की लूट, हथियार के बल पर बनाया बंधक

राजधानी में लूट के बाद घटना स्थल पर पूर्वी पटना के एसपी डॉ. के रामदास सहित अगमकुंआ थाना पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीम पहुंची. मौके पर पूरी घटना की पड़ताल करने के बाद पुलिस अपराधियों की पहचान करने में जुटी हुई है.

बिहार की राजधानी पटना से घर में घुसकर एक करोड़ की लूट की बडी खबर सामने आई है. इस वारदात से बेलगाम हो चुके अपराधियों ने पुलिस प्रशासन को तगड़ी चुनौती दी है. अपराधियों ने पुलिस प्रशासन के चुस्त दावे की पोल खोलते हुए करीब एक करोड़ रुपए की लूट की है. अपराधियों ने इस घटना को सरेआम अंजाम दिया है. घटना भी तब घटी, जब राजधानी में श्रीराम नवमी को लेकर पुलिस बेहतर सुरक्षा व्यवस्था करने में लगी हुई है. फिलहाल पूरे मामले की जांच चल रही है.

दरअसल राजधानी के अगमकुआं इलाके में अपराधियों ने सरेआम घर में घुसकर लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. बता दें कि शनिवार को राजधानी के अगमकुआं थाना क्षेत्र के नालंदा कॉलोनी के एक मकान में रहने वाले मोटर पार्ट्स के व्यापारी संतोष प्रकाश के घर को अपराधियों ने निशाना बनाया.

Bihar News (4)

हथियार के बल पर बनाया बंधक

घर में घुसने के बाद अपराधियों ने घर के सभी सदस्यों को हथियार के बल पर बंधक बना दिया. इसके बाद घर में रखे सोने, चांदी और लाखों के कैश की लूट की वारदात को अपराधियों ने अंजाम दिया. जानकारी के अनुसार अपराधियों ने करीब एक करोड़ रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया. लूट के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. बताया जा रहा है कि करीब पांच से छह अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया.

अपराधियों की पहचान करने में जुटी पुलिस

लूट की घटना के बाद पीड़ित ने अगमकुंआ थाने की पुलिस को इस घटना की सूचना दी. इसके बाद घटना स्थल पर पूर्वी पटना के एसपी डॉ. के रामदास सहित अगमकुंआ थाना पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस मौके पर पूरी घटना की पड़ताल करने के बाद अपराधियों की पहचान करने में जुटी हुई है.