पाकिस्तान में 112% बढ़े गैस के दाम, IMF को खुश करने जनता पर फोड़ा महंगाई बम
पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार IMF से कर्ज लेने के लिए जनता पर महंगाई बम फोड़ दिया है. गैस की कीमत में 10, 20 फीसदी नहीं बल्कि 112 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है. इस फैसले के बाद महंगाई और बढ़ने की उम्मीद है.
पाकिस्तान की सरकार ने अपनी जनता पर एक बार फिर से महंगाई का बम फोड़ दिया है. पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार ने आज यानी गुरुवार से देश में गैस की कीमतों में 112 फीसदी की ऐतिहासिक बढ़ोतरी कर महंगाई से त्रस्त जनता को एक और तगड़ा झटका दिया है. नकदी की कमी से जूझ रहे पड़ोसी देश ने आईएमएफ को खुश कर कर्ज पाने के लिए यह कदम उठाया. हालांकि, इस फैसले से महंगाई और बढ़ने की आशंका है, जो पहले ही विकराल रूप ले चुकी है.
पाकिस्तान में अब 4HM क्यूब प्रति यूनिट उपभोक्ताओं तक की श्रेणी के लिए टैरिफ 80.7 फीसदी बढ़कार 2000 रुपए कर दिया गया है. इसी तरह से 4HM से ऊपर के उपभोक्ताओं के लिए टैरिफ को 112.3 फीसदी बढ़ाकर 3,100 रुपए पर एमएमबीटीयू कर दिया गया है. यह बता दें कि पाकिस्तान की सरकार ने घरेलू उपभोक्ताओं के लिए कंजम्पशन स्लैब को छह से बढ़ाकर आठ कर दिया है.
मिनी बजट ठीक बाद दिया महंगाई को तोहफा
पाकिस्तान में गुरुवार को लोगों को पेट्रोल और गैस की कीमतों में ऐतिहासिक बढ़ोतरी के रूप में जोरदार झटका लगा. सरकार द्वारा नए करों के जरिए लोगों से 170 अरब रुपए जुटाने के लिए संसद में ‘मिनी-बजट’ पेश करने के कुछ घंटों बाद पेट्रोल उत्पादों की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया गया. बिजली और गैस की कीमतों में भी वृद्धि की गई है.
300 के करीब पहुंचा पेट्रोल का दाम
पाकिस्तान सरकार की ओर से जारी बयान के मुताबिक पेट्रोल का भाव 17.20 रुपये बढ़कर 272 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है. डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपए के अवमूल्यन के कारण यह वृद्धि की गई. हाईस्पीड डीजल (HSD) की कीमत में 17.20 रुपए प्रति लीटर, मिट्टी के तेल की कीमत में 12.90 रुपए प्रति लीटर और लाइट डीजल ऑयल (थअध) में 9.68 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है.