UP: ‘बेटे के कातिल खुले में घूम रहे…’ पुलिस भी करती रही अनदेखी, SSP ऑफिस के बाहर पिता ने खाया जहर

UP: ‘बेटे के कातिल खुले में घूम रहे…’ पुलिस भी करती रही अनदेखी, SSP ऑफिस के बाहर पिता ने खाया जहर

सहारनपुर के देवबंद में राशिद नाम के एक व्यक्ति ने अपने बेटे की हत्या के आरोपियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई न होने से परेशान होकर एसएसपी कार्यालय के बाहर जहर खा लिया. वह कई बार पुलिस के पास शिकायत कर चुका था, लेकिन आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया.

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के देवबंद कोतवाली के पठानपुरा मोहल्ला में रहने वाले राशिद ने एसएसपी ऑफिस के बाहर जहर खा लिया. जहर खाने के बाद राशिद बेहोश होकर गिर पड़ा. वहीं उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. दरअसल राशिद ने एक वीडियो के जरिए बताया कि उसके बेटे की हत्या उसके साले ने कर दी थी. जिसके बाद से वह आरोपियों के खिलाफ कई बार शिकायत कर चुका था लेकिन पुलिस आरोपियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही थी. इससे परेशान होकर उसने सुसाइड करने की कोशिश की.

सहारनपुर के देवबंद कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला पठानपुरा निवासी राशिद ने गुरुवार को उस समय सनसनी फैला दी जब उसने एसएसपी कार्यालय के बाहर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया. गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है. राशिद ने जहर खाने से पहले एक वीडियो बनाकर अपने किसी परिचित को भेजा था जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

SSP ऑफिस के बाहर खाया जहर

राशिद का जहरीला पदार्थ खाने से पहले का एक वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल किया, जिसमें उसने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. वीडियो में राशिद ने कहा कि उसके बेटे की हत्या उसके साले ने की थी. इस बारे में कई बार शिकायत देने के बावजूद देवबंद कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया. राशिद का आरोप है कि पुलिस ने आरोपी को पकड़कर छोड़ दिया था.

पुलिस लगाए कई गंभीर आरोप

राशिद ने पुलिस पर सीनियर अधिकारियों को गुमराह करने का भी आरोप लगाया है. वहीं पुलिस यह दावा कर रही है कि आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है, जबकि असलियत यह है कि आरोपी खुलेआम घूम रहा है. पीड़ित ने वीडियो में यह भी बताया कि वह अब तक छह बार एसपी ऑफिस के चक्कर काट चुका है, लेकिन हर बार उसे सिर्फ आश्वासन ही मिला.

अपनी व्यथा और शोषण से परेशान होकर राशिद ने आखिरकार एसएसपी ऑफिस के बाहर जहर खा लिया और बेहोश होकर वहीं गिर पड़ा. आनन-फानन में मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है.

क्या बोले एसपी?

इस मामले में सहारनपुर के एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि राशिद ने अपनी पहली पत्नी से हुए बेटे की हत्या का आरोप अपनी पत्नी के मुंह बोले मामा पर लगाते हुए उसे नामजद किया था. पुलिस की जांच में उसके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला जिसके सभी साक्ष्य पुलिस के पास हैं. आज पुलिस पर दबाव बनाने के लिए उसने जानवरों के स्किन पर लगाने वाली एक दवा खाकर पुलिस ऑफिस आया जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने तुरंत ही उसे अस्पताल में भर्ती करवाया. राशिद की हालत अब ठीक है. पुलिस इस मामले में उसके खिलाफ कार्रवाई करेगी.