IND vs AUS: इंदौर टेस्ट में मिचेल स्टार्क खेलेंगे या नहीं? स्टीव स्मिथ ने दिया बड़ा अपडेट

IND vs AUS: इंदौर टेस्ट में मिचेल स्टार्क खेलेंगे या नहीं? स्टीव स्मिथ ने दिया बड़ा अपडेट

Mitchell Starc अभी तक भारत दौरे पर खेले गए दोनों टेस्ट मैचों में नहीं खेले हैं क्योंकि वह फिट नहीं थे. लेकिन अब वह फिट हो गए हैं और तीसरे टेस्ट में खेलने को तैयार हैं.

इंदौर: भारत के खिलाफ होल्कर स्टेडियम में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के नियमित कप्तान पैट कमिंस नहीं हैं. वह अपनी बीमार मां के साथ रहने के लिए स्वदेश लौट गए हैं. उनकी जगह टीम की कप्तानी स्टीव स्मिथ करेंगे. लेकिन टीम के लिए समस्या ये थी कि तेज गेंदबाजी में कमिंस का स्थान कौन लेगा और इसका जवाब भी अब सामने आ गया है.तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के कार्यवाहक कप्तान स्मिथ ने बताया है कि मिचेल स्टार्क फिट हैं और खेलने को तैयार हैं.

स्टार्क चोट के कारण शुरुआत में नहीं खेले थे और तीसरे टेस्ट से पहले भी उनके पूरी तरह से फिट न होने की खबरें थी लेकिन स्मिथ ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये साफ कर दिया की बाएं हाथ का तेज गेंदबाज फिट है और खेलने को तैयार है. इससे ऑस्ट्रेलिया की चिंता हल होती दिख रही है.

ये भी पढ़ें- कंधे गिरे, गर्दन झुकी और बार-बार पीछे देखते रहे एंडरसन, वैगनर की गेंद पर क्या हुआ, Video

सीरीज में पहली बार खेलेंगे स्टार्क

स्मिथ ने कहा है कि स्टार्क फिट हैं और खेलने को तैयार हैं. स्टार्क पहली बार इस सीरीज में खेलेंगे. उन्होंने साथ ही कहा कि ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन भी फिट हैं और खेलने को तैयार हैं. ऐसे में स्मिथ ने कहा कि उनके पास विकल्प हैं. उन्होंने कहा, “ग्रीन और स्टार्क अब फिट हैं. इससे हमें मौका मिलेगा कि हम जिसके साथ चाहे जा सकते हैं. हमारे पास अब विकल्प हैं.”

स्टार्क मौजूदा समय के बेहतरीन गेंदबाजों में गिने जाते हैं और वह कमिंस का विकल्प लेने के सबसे उपयुक्त खिलाड़ी हैं. स्टार्क के लिए हालांकि आकर अच्छा प्रदर्शन करना चुनौती होगी क्योंकि चोट के बाद वापसी करना आसान नहीं रहता है. ऐसे में स्टार्क क्या अपने पुराने रंग में दिख पाते हैं या नहीं ये बात देखने वाली होगी.

ये भी पढ़ेंतन इंदौर में, दिल अहमदाबाद में, दिमाग लंदन में! रोहित शर्मा के 1 तीर से 3 निशाने

ऑस्ट्रेलिया की नजरें सीरीज में वापसी पर

ऑस्ट्रेलियाई टीम इस उम्मीद से आई थी कि वह भारत में वो काम करेगी जो टीम इंडिया ने उसके देश में किया था. यानी टेस्ट सीरीज जीतना. लेकिन ये टीम शुरुआती दोनों मैच हार चुकी है और उसका सीरीज जीतने का सपना टूट गया है. अब उसके पास मौका है सीरीज ड्रॉ कराने का. इसके लिए उसे इंदौर में किसी भी हाल में जीत चाहिए होगी नहीं तो उसका ये सपना भी टूट जाएगा. वहीं टीम इंडिया इंदौर टेस्ट को जीतते ही आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएगी.