रांची के थाने में दो युवकों ने मचाया बवाल, ASI की कर दी बेरहमी से पिटाई, बाल पकड़कर बरसाए मुक्के

रांची के थाने में दो युवकों ने मचाया बवाल, ASI की कर दी बेरहमी से पिटाई, बाल पकड़कर बरसाए मुक्के

रांची में लालपुर थाना के अंदर एक पुलिसकर्मी की दो युवकों ने जमकर पिटाई कर दी. वहीं अपने साथी को बचाने के लिए आगे बढ़े पुलिसकर्मी से आरोपी युवकों ने धक्का मुक्की की. काफी देर तक दोनों युवक थाने के अंदर गुंडागर्दी करते रहे. हालांकि अतिरिक्त पुलिस बल के पहुंचने के बाद उन्हें किसी प्रकार काबू मे करने के बाद लॉकअप में बंद किया गया.

झारखंड की राजधानी रांची में दो युवकों ने गुंडागर्दी की सारी हदें को पार करते हुए पुलिस थाना के अंदर घुसकर पुलिसकर्मी की जमकर पिटाई कर दी. वहीं पुलिसकर्मी की पिटाई का वीडियो वायरल हो रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दो युवक पुलिस थाने के अंदर ही पुलिसकर्मी की पिटाई कर रहे हैं. इस दौरान थाने में कई अन्य लोग भी मौजूद हैं. युवकों ने थाने में मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की की. वहीं सूचना के बाद अतिरिक्त पुलिस बल पहुंचने के बाद युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिसकर्मियों के साथ हुई मारपीट की घटना को 6 सितंबर की बताई जा रही है. देर रात रांची के लालपुर थाना की पुलिस के द्वारा रात में गश्त की जा रही थी. इसी दौरान एक तेज रफ्तार सफेद रंग की कार को पुलिस द्वारा चेकिंग के लिए रोका गया. सफेद रंग की जिस कार को पुलिस के द्वारा रोका गया उस पर भाजपा प्रदेश के कार्य समिति सदस्य का नेम प्लेट लगा था. पुलिसकर्मियों के द्वारा जब गाड़ी की चेकिंग के दौरान कागजात मांगे गए तो गाड़ी में मौजूद दोनों युवक अभद्रता करते हुए गाली गलौज करने लगे.

थाने में जमकर काटा बवाल

पुलिसकर्मियों द्वारा दोनों युवकों को किसी प्रकार काबू करके थाने ले जाया गया. थाने के अंदर आते ही दोनों युवक ने हंगामा करना शुरू कर दिया. पुलिसकर्मियों के द्वारा उन्हें रोका गया तो युवकों ने थाने के अंदर ही पुलिस अधिकारी की पिटाई शुरू कर दी. वहीं मौजूद लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक पुलिसकर्मियों पर ताबड़तोड़ मुक्कों की बारिश कर दी.

पुलिस ने लॉकअप मे किया बंद

लालपुर थाना के अंदर मौजूद एक पुलिसकर्मी अपने साथी को बचाने के लिए आगे बढ़ता है. इस दौरान आरोपी युवकों ने उसके साथ भी धक्का मुक्की की. काफी देर तक दोनों युवक थाना के अंदर गुंडागर्दी करते रहे. हालांकि अतिरिक्त पुलिस बल के पहुंचने के बाद उन्हें किसी प्रकार काबू मे करने के बाद लॉकअप में बंद किया गया. पुलिसकर्मियों से मारपीट करने के दोनों आरोपी युवक वर्दी उतरवाने की भी धमकी दे रहे थे.

घटना के वक्त मारपीट की वीडियो सबूत के तौर पर पुलिस के द्वारा सुरक्षित रख लिया है. हालांकि पुलिस जांच में पता चला है कि दोनों आरोपी युवकों का किसी भी राजनीतिक दल से कोई संबंध नहीं है, झूठी शान के लिए फर्जी तरीके से गाड़ी में एक राजनीतिक पार्टी का स्टीकर और झंडे का प्रयोग कर रहे थे.