UP: स्कूल की टॉयलेट में बंद 9 साल का मासूम, रोता-बिलखता रहा… फिर ऐसे आया बाहर
यूपी के फिरोजाबाद में एक 9 साल का मासूम बच्चा स्कूल के टॉयलेट में उस वक्त बंद हो गया जब छुट्टी हो रही थी. किसी शरारती छात्र ने बाहर से टॉयलेट का गेट बंद कर दिया. मासूम ढाई घंटे तक टॉयलेट में फंसा रहा.
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां एक चौथी क्लास के बच्चो को टॉयलेट में बंद रहना पड़ा. वहीं उसके परिजन लगातार बच्चों को स्कूल के बाहर ढूंढते रहे गए. बच्चे के परिजन आखिरकार बच्चे को ढूंढते-ढूढते स्कूल पहुंचे. जहां पर बच्चे की आवाज टॉयलेट के अंदर सुनाई धी. बच्चे को बाहर निकाला गया है. बच्चे का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमे वह सहमा हुआ टॉयलेट से निकलता दिखाई दे रहा है.
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला फिरोजाबाद के टूंडला क्षेत्र के मोहम्मदी विकास खंड के नारखी के प्राथमिक विद्यालट का है. यहां चौथी क्लास में पढ़ने वाले 9 साल का बच्चा सोमवार को स्कूल में पढ़ाई करने के लिए गया था. स्कूल की छुट्टी के दौरान बच्चा टॉयलेट गया. वहीं पर किसी बच्ची ने बाहर से गेट बंद कर दिया. इतना ही नहीं बच्चे को छोड़कर दूसरे छात्र और टीचर सभी चले गए.
छुट्टी के बाद नहीं पहुंचा घर
स्कूल की छुट्टी के बाद जब देर शाम तक बच्चा घर नहीं पहुंचा तो उसके परिजनों को चिंता हुई. परिजनों ने बच्चे को तलाशने की कोशिश की. बच्चे को तलाशते-तलाशते परिजन स्कूल तक जा पहुंचे. इसके बाद परिजनों ने शिक्षामित्र से संपर्क किया. शिक्षामित्र तुरंत स्कूल पहुंचे और स्कूल के अंदर बच्चे की तलाश की गई. इतना में अंश की टॉयलेट के अंदर से आवाज आई. परिजनों ने उसकी आवाज सुनी तो टॉयलेट का दरवाजा खोला.
ढाई घंटे तक रहा बंद
परिजनों ने स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. मासूम बच्चा टॉयलेट में ढाई घंटे तक बंद रहा है. उसका रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है. बच्चे ढूंढने के वक्त परिवार की महिलाएं भी साथ थीं. परिजनों ने तुरंत बच्चे को अपने साथ लिया और पुचकारते हुए उसे घर ले गए. इस घटना के बाद बच्चा सहमा हुआ है.