UP Board 10th, 12th Result 2024 आज होगा घोषित, जानें लाइव अपडेट्स
UP Board 10th, 12th Result 2024: यूपी 10वीं और 12वीं के बोर्ड रिजल्ट की तारीख और समय का ऐलान हो गया है. माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश 2024 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट 20 अप्रैल, 2024 को दोपहर 2 बजे घोषित किय जाएगा. बोर्ड, रिजल्ट के साथ, टाॅपर्स की लिस्ट भी जारी करेगा.
LIVE NEWS & UPDATES
-
UP Board 10th 12th Result 2024 Live: नतीजों को जारी करने में बनेगा रिकॉर्ड
यूपी बोर्ड 2024 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 20 अप्रैल को दोपहर 2 बजे जारी होगा. बताया जा रहा है कि यह अब तक के यूपी बोर्ड परिणामों में सबसे जल्दी है. पिछले साल 2023 की परीक्षा का परिणाम 25 अप्रैल को घोषित किया गया था.
-
UP Board Result 2024 Live: कितने स्टूडेंट्स ने कराया था रजिस्टर?
यूपी बोर्ड ने 22 फरवरी से 9 मार्च, 2024 तक कक्षा 10 और 12 के लिए बोर्ड परीक्षा आयोजित की थी. कुल 55,25,308 उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए रजिस्टर किया था, जिनमें 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड छात्रों की कुल संख्या 29,47,311 और 25,77,997 छात्र-छात्राओं ने इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था.
-
यूपी बोर्ड के सचिव ने क्या सूचना दी?
शुक्रवार को यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ला ने एक्स प्लेटफाॅर्म पर सूचना दी कि परिणामों की घोषणा प्रयागराज में स्थित माध्यमिक शिक्षा परिषद के मुख्यालय से होगी. यूपी बोर्ड 2024 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट 20 अप्रैल, 2024 को दोपहर 2 बजे घोषित किय जाएगा.
#upboard सूचनार्थ pic.twitter.com/wb8gXVsAs0
— Dibyakant Shukla (@DibyakantShukla) April 19, 2024
-
रिजल्ट कहां से और कैसे चेक कर सकते हैं?
यूपी बोर्ड 2024 रिजल्ट 20 अप्रैल को जारी होगा. रिजल्ट घोषित होने के बाद स्टूडेंट्स यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in या upresults.nic.in पर जाकर अपने रोल नंबर की मदद से नतीजे चेक कर सकते हैं.
-
यूपी बोर्ड 2024 की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कैसे हुआ?
यूपी बोर्ड की 3 करोड़ 1 लाख उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 1 लाख 47 हजार 97 परीक्षकों को नियुक्त किया गया था. निर्धारित किए गए कुल 260 मूल्यांकन केंद्रों में से 83 राजकीय तथा 177 अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों को मूल्यांकन केन्द्र बनाया गया था.
-
कॉपियों के मूल्यांकन में रचा रिकॉर्ड
यूपी बोर्ड ने कॉपियों के मूल्यांकन में इस बार नया रिकॉर्ड बनाया. यूपी बोर्ड के सचिव दिव्य कांत शुक्ल के मुताबिक, 'देश के सर्वाधिक परीक्षार्थी संख्या वाले बोर्ड के लिये व्यवधान रहित नकल मुक्त परीक्षा का आयोजन अपने-आप में एक बहुत बड़ी चुनौती थी.' प्रदेश के सभी 259 मूल्यांकन केंद्रों की सतत् निगरानी के बाद केवल 12 कार्य दिवसों में मूल्यांकन का कार्य सम्पन्न हुआ.
-
कितने दिन में पूरी हुआ उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन?
इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा 12 कार्य दिवस में पूरी हो गई. इसके बाद केवल 12 कार्य दिवस में उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन भी कराया गया. मूल्यांकन 16 मार्च से शुरू होकर 30 मार्च तक चला. इसके बाद परिणाम तैयार कराया गया.
-
प्रदेश के 8265 केंद्रों पर हुआ था परीक्षा का आयोजन
यूपी बोर्ड परीक्षा का आयोजन 22 फरवरी से 9 मार्च 2024 तक किया गया था. प्रदेश के 8265 केंद्रों पर कुल 12 कार्य दिवस में परीक्षा कराई गई थी. 20 अप्रैल को इन परीक्षाओं के नतीजे घोषित किए जाएंगे.
-
यूपी बोर्ड हाईस्कूल, इंटर 2024 परीक्षा कितने स्टूडेंट्स ने दी थी?
यूपी बोर्ड 2024 की हाईस्कूल परीक्षा में 29,47,311 और इंटरमीडिएट में 25,77,997 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे. कुल 55,25,308 पंजीकृत परीक्षार्थी में से 3,24,008 ने परीक्षा छोड़ दी थी.
-
यूपी बोर्ड 2024 रिजल्ट कहां देखें? डायरेक्ट लिंक
यूपी बोर्ड 2024 10वीं और 12वीं का रिजल्ट अब कुछ देर में जारी होने वाला है. परिक्षार्थी अपना रिजल्ट माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in या upresults.nic.in पर देख सकते हैं. परिणामों की घोषणा प्रयागराज में माध्यमिक शिक्षा परिषद के मुख्यालय से होगी.
-
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट कितने बजे आएगा?
यूपी बोर्ड 2024 के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम आज 20 अप्रैल को दोपहर दो बजे जारी किया जाएगा. बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने समय और तारीख की सूचना दी थी.रिजल्ट घोषित होने के बाद स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in या upresults.nic.in जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट आज यानी 20 अप्रैल दोपहर 2 बजे घोषित किया जाएगा. माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम results.upmsp.edu.in, upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं. परिणाम देखने के लिए रोल नंबर जरूरी है. इस साल 55 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने एग्जाम में रजिस्टर कराया था.
Published On - Apr 20,2024 7:40 AM