बदायूं: जमीन को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, जमकर चली गोलियां; 3 की मौत
पुलिस की जीप से दोनों पक्षों के घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. इलाज के दौरान डॉक्टर्स ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही एसएससी मौके के लिए रवाना हो गए हैं.
उत्तर प्रदेश के बदायूं में जमीन विवाद में खूनी संघर्ष हो गया. जमीन के टुकड़े को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. देखते ही देखते दोनों पक्षों में गोलियां चलना शुरू हो गईं. आपसी गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई वहीं दो लोग घायल हुए है. ये वारदात पुरानी रंजिश के तहत हुई है.इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. वहीं कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई है.मौके पर पहुंची पुलिस की जीप से दोनों पक्षों के घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. इलाज के दौरान डॉक्टर्स ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही एसएससी मौके के लिए रवाना हो गए हैं.
खबर अपडेट हो रही है…