BPSC 32वीं न्यायिक सेवा परीक्षा 2023 के लिए कल से करें आवेदन, जानें सभी जरूरी बातें

BPSC 32वीं न्यायिक सेवा परीक्षा 2023 के लिए कल से करें आवेदन, जानें सभी जरूरी बातें

BPSC 32nd Judicial Services Exam 2023: अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं. यहां इस परीक्षा से संबंधित जानकारी दी जा रही है.

BPSC 32nd Judicial Services Exam 2023: बीपीएससी 32वीं न्यायिक सेवा परीक्षा 2023 के लिए कल यानि की 27 फरवरी 2023 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो रही है. इस संबंध में बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन पहले ही जारी कर चुका है. अभ्यर्थी BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in के जरिए 27 मार्च 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

इस परीक्षा के जरिए कुल 155 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी. अनारक्षित वर्ग के लिए 61, आर्थिकक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 15, अनुसूचित जाति के लिए 29, अनुसूचित जनजाति के लिए 2, अति पिछड़ा वर्ग के लिए 30 और पिछड़ा वर्ग के लिए कुल 18 पद आरक्षित किए गए हैं.

यह होनी चाहिए योग्यता

अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एलएलबी की डिग्री होनी चाहिए.

उम्र सीमा – आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 22 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आवेदक के उम्र की गणना 1 अगस्त 2022 से की जाएगी. वहीं आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र सीमा में 5 वर्ष की छूट भी दी गई है.

आवेदन शुल्क – सामान्य वर्ग के लिए 600 रुपए, बिहार के एससी व एसटी श्रेणी के लिए 150 रुपए निर्धारित किया गया था. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी अधिसूचना को चेक कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें – बिहार के प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में अब ली जाएगी सरकारी फीस, कैबिनेट बैठक में लगी मुहर

तीन चरणों में होगा

आवेदकों का चयन तीन चरणों में किया जाएगा. पहला प्रारंभिक परीक्षा, दूसरा मुख्य परीक्षा और तीसरा इंटरव्यू. प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे और मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. अंतिम चयन इंटरव्यू में प्राप्त नंबरों के आधार पर किया जाएगा.

ये भी पढ़ें – बिहार के 4638 असिस्टेंट प्रोफेसर की बहाली को पटना HC ने किया रद्द, आखिर वजह क्या?

BPSC 32nd Judicial Services Exam 2023 How to Apply

  • सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
  • होम पेज पर दिए गए Apply Online पर क्लिक करें.
  • अब रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन शुरू करें.
  • आवश्यक डाक्यूमेंट्स अपलोड करें.
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें.

BPSC 32nd Judicial Services Exam 2023 Notification