West Bengal Lok Sabha Chunav 2024 Phase 4: कड़ी सुरक्षा के बीच पश्चिम बंगाल की आठ सीटों पर वोटिंग जारी
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी बहरामपुर लोकसभा सीट से लगातार छठी बार चुनाव लड़ रहे हैं. पिछले तीन दशकों से उनका गढ़ मानी जाने वाली इस सीट पर उनके दबदबे की परीक्षा होने वाली है. इस सीट पर अधीर रंजन के खिलाफ टीएमसी ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर यूसुफ पठान को चुनाव मैदान में उतारा है. देखें लाइव अपडेट
LIVE NEWS & UPDATES
-
कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को डर दिखाया जा रहा है- अधीर रंजन चौधरी
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को डर दिखाया जा रहा है. अब तक मेरे लोकसभा क्षेत्र (बहरामपुर) में कोई बड़ा घटना नहीं हुई है. आगे क्या स्थति होगी यह कहने की स्थति में नहीं हूं. चुनाव आयोग काफी सक्रिय है.
-
कड़ी सुरक्षा के बीच पश्चिम बंगाल की आठ सीटों पर मतदान शुरू
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का कड़ी सुरक्षा के बीच पश्चिम बंगाल की आठ सीटों पर मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया है. लोग सुबह से ही मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं.
-
बंगाल के बर्धमान में मॉक पोलिंग
श्चिम बंगाल के बर्धमान में मतदान केंद्र संख्या 245 पर मॉक पोलिंग चल रही है. ये पोलिंग बूथ दुर्गापुर लोकसभा क्षेत्र के इचलाबाद के विवेकानन्द गर्ल्स हाई स्कूल में है. बर्धमान-दुर्गापुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के दिलीप घोष, एआईटीसी के कीर्ति आजाद और सीपीआई (एम) की सुकृति घोषाल चुनाव लड़ रहे हैं.
#WATCH | Bardhman, West Bengal: Mock polling underway at polling booth no. 245 at Vivekananda Girls High School of Ichhalabad of the Durgapur Lok Sabha constituency for #LokSabhaElections2024
BJP's Dilip Ghosh, AITC's Kirti Azad and Sukriti Ghoshal of CPI(M) are contesting from pic.twitter.com/2uXWtUMa7y
— ANI (@ANI) May 13, 2024
-
आज इन सियासी दिग्गजों के भाग्य का फैसला करेगी जनता
चौथे चरण में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी, तृणमूल कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा, महुआ मोइत्रा और यूसुफ पठान, बीजेपी के एसएस अहलूवालिया और दिलीप घोष जैसे सियासी दिग्गजों के राजनीतिक भाग्य का फैसला मतदाता करेंगे.
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में पश्चिम बंगाल की आठ सीटों पर आज मतदान हो रहा है. यहां, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी, तृणमूल कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा, महुआ मोइत्रा और यूसुफ पठान, भाजपा के एसएस अहलूवालिया और दिलीप घोष के राजनीतिक भाग्य का फैसला होगा. ये सभी आठ लोकसभा क्षेत्र मुर्शिदाबाद, नादिया, पूर्वी बर्धमान, पश्चिमी बर्धमान और बीरभूम जिलों में फैला है.
इस चरण में पश्चिम बंगाल के बहरामपुर, कृष्णानगर, राणाघाट, पुरबा बर्धमान, बर्धमान-दुर्गापुर, आसनसोल, बोलपुर और बीरभूम में मतदान होगा. जानकारी के मुताबिक 71 लाख 45 हजार 379 महिलाओं और 282 थर्ड जेंडर मतदाताओं समेत कुल 1 करोड़ 45 लाख 30 हजार 17 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं. इसके लिए 15,507 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
Published On - May 13,2024 5:11 AM