मुंबई की लोकल ट्रेन में मर्डर, लगेज कोच में चढ़े बुजुर्ग को यात्री ने मार डाला
मुंबई पोर्ट ट्रस्ट के 65 वर्षीय रिटायर्ड कर्मचारी गुरुवार को अपनी यात्रा के दौरान लगेज कंपार्टमेंट में चढ़े थे, लेकिन कल्याण और टिटवाला के बीच उनका एक साथी यात्री के साथ कथित विवाद हो गया. जिसमें उनकी मौत हो गई.
राजधानी मुंबई की लाइफ लाइन माने जाने वाली लोकल ट्रेन की भीड़ से अमूमन यात्री वाकिफ हैं. लोकल में इतनी भीड़ होती है कि लोगों को पैर रखने की जगह भी मुश्किल से मिल पाती है. इसी भीड़ से बचने के लिए मुंबई पोर्ट ट्रस्ट के 65 वर्षीय रिटायर्ड कर्मचारी गुरुवार को अपनी यात्रा के दौरान लगेज कंपार्टमेंट में चढ़े थे, लेकिन कल्याण और टिटवाला के बीच उनका एक साथी यात्री के साथ कथित विवाद हो गया. जिसमें उनकी मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी फरार होने की कोशिश में था, लेकिन अन्य यात्रियों ने आरोपी को पकड़ लिया और कल्याण जीआरपी को सौंप दिया.
मृतक की पहचान कल्याण के पास अंबिवली इलाके के रहने वाले बबन हांडे के रूप में हुई है. कल्याण जीआरपी ने कहा कि प्रथम दृष्टया उन्हें शक है कि विवाद के कारण हत्या हुई, वे अभी भी किसी नतीजे पर नहीं पहुंचे हैं. जीआरपी पुलिस इस मामले में यात्रियों से पूछताछ कर रही है. कल्याण जीआरपी ने कहा कि विवाद के बाद हुई झड़प के दौरान, संदिग्ध ने कथित तौर पर हांडे को धक्का दिया. धक्का इतनी तेज था कि बुजुर्ग ट्रेन में किसी सख्त चीज से टकराकर गिर गया और चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई.
आरोपी ने नहीं स्वीकारा अपना जुर्म
जीआरपी ने उसके शव को कल्याण के रुक्मिणीबाई अस्पताल भिजवाया और उसकी जेब की जांच करने पर मृतक के बेटे की राशन की गाड़ी मिली. एक टीम ने उनके अम्बिवली स्थित आवास का दौरा किया जहां उन्हें मृतक का नाम पता चला. कल्याण जीआरपी के वरिष्ठ निरीक्षक मुकेश धागे ने कहा, अभी तक संदिग्ध ने अपराध स्वीकार नहीं किया है. जिसके कारण हमले के पीछे के सही कारण का पता लगाना मुश्किल है इसलिए हम कोच में अन्य चश्मदीदों के बयान दर्ज करने की कोशिश कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- नवी मुंबई में अचानक इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले में दिखने लगी गंदी बात, सड़क से गुजरने वाले हुए अवाक!
जीआरपी सूत्रों ने कहा कि उन्होंने कल्याण रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए कुछ चश्मदीदों का पता लगाया और उनके बयान दर्ज करने की प्रक्रिया अभी जारी है.
परिवार ने की सख्त कार्रवाई की मांग
मृतक के परिवार में उनकी पत्नी, दो बेटे और एक बेटी है. वह चार साल पहले मुंबई पोर्ट ट्रस्ट से सेवानिवृत्त हुए थे. मृतक के बेटे ने कहा ‘मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि कोई कैसे एक बुजुर्ग को ट्रेन में मार सकता है. बेटे ने कहा कि पुलिस को आरोपी को गिरफ्तार करना चाहिए और उसे सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए. पुलिस उपायुक्त मनोज पाटिल ने कहा, ‘हमारी टीम कुछ और चश्मदीदों के बयान दर्ज करने की कोशिश कर रही है, जो घटना के समय वहां मौजूद थे.
ये भी पढ़ें- अलग रह रहे पति को फिर हुआ लगाव, पत्नी राजी नहीं हुई तो प्राइवेट फोटो-वीडियो कर दिए लीक