आज की ताजा खबर: राजस्थान में कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची आज हो सकती है जारी
हमास ने वर्तमान में 40 से अधिक देशों के नागरिकों को बंधक बनाकर रखा है. इजरायल ने गाजा मे किया एयर स्ट्राइक. केंद्रीय कैबिनेट केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में 4% बढ़ोतरी को मंजूरी दे सकती है. आईडीएफ अब लेबनान में आतंकी संगठन हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमले कर रहा है. बीजेपी […]
LIVE NEWS & UPDATES
-
जर्मन चांसलर मिसाइल हमले के अलर्ट बाद प्लेन से उतरे
जर्मन चांसलर मिसाइल हमले के अलर्ट बाद प्लेन से उतरे, तेल अवीव से काहिरा जाने वाले थे चांसलर.
-
रूस और यूएई ने आज सुबह UN की बैठक करने का किया अनुरोध
रूस और यूएई ने गाजा के एक अस्पताल पर हमले के संबंध में आज सुबह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की तत्काल खुली बैठक का अनुरोध किया.
-
हमास चीफ हानिया का थोड़ी देर में होगा संबोधन
अस्पताल पर हमले के बाद हमास चीफ इस्माइल हानिया का थोड़ी देर में होगा संबोधन.
-
कुवैत का अपने नागरिकों को तुरंत लेबनान छोड़ने को कहा
कुवैत का अपने नागरिकों को दिया निर्देश, तुरंत लेबनान छोड़ने को कहा.
-
इजरायल ने अपने नागरिकों को तुरंत तुर्की छोड़ने के लिए कहा
'तुर्की की यात्रा न करें', इजरायल ने अपने नागरिकों को तुरंत देश छोड़ने के लिए कहा.
-
राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने राष्ट्रपति बिडेन के साथ रद्द की बैठक
एक वरिष्ठ फिलिस्तीनी अधिकारी का कहना है कि राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने राष्ट्रपति जो बाइडेन और अन्य मध्यपूर्व नेताओं के साथ आज होने वाली बैठक में अपनी भागीदारी रद्द कर दी है. अब्बास को जॉर्डन के अम्मान में बुधवार के शिखर सम्मेलन में जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय और मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी के साथ शामिल होना था, जहां उन्हें बिडेन के साथ नवीनतम इज़राइल-हमास युद्ध पर चर्चा करनी थी.
-
जंग में कानून का पालन होना चाहिए: पेंटागन
जंग में कानून का पालन होना चाहिए, गाजा में अस्पताल पर हमले के बाद पेंटागन का बयान.
-
गाजा में अस्पताल हमले के बाद जॉर्डन में इजरायली दूतावास पर अटैक
गाजा में अस्पताल हमले के बाद जॉर्डन में इजरायली दूतावास पर हमला.
-
हमास के राकेट मिसफायर से अस्पताल में धमाका: सूत्र
हमास के राकेट मिसफायर से अस्पताल में धमाका, सूत्रों के मुताबिक इजराइल ने लगाया आरोप.
-
गाजा में हमले पर यरुशलम में विरोध प्रदर्शन
गाजा के अस्पताल में हमले को लेकर यरुशलम में विरोध प्रदर्शन.
-
पीएम सुनक ने इजराइल-हमास विवाद पर सऊदी क्राउन प्रिंस से की बात
हम तनाव बढ़ने से रोकने के लिए मिलकर काम करेंगे. यूके के पीएम ऋषि सुनक ने इजराइल-फिलिस्तीन विवाद पर सऊदी क्राउन प्रिंस से बात की.
"We will work closely to prevent escalation...": UK PM Rishi Sunak speaks with Saudi Crown Prince on Israel-Palestine row
Read @ANI Story | https://t.co/UgeSKcTAfI#RishiSunak #Israel #Palestine #MohammedbinSalman #SaudiArabia pic.twitter.com/PvLpcMMGwy
— ANI Digital (@ani_digital) October 17, 2023
-
इजराइल-हमास युद्ध से स्वास्थ्य सुविधाओं पर असर
इज़राइल-हमास युद्ध से स्वास्थ्य सुविधाओं पर दबाव पड़ा, नागरिक और सैनिक घायल हुए.
Israel-Hamas war strains healthcare facilities, injuring civilians and soldiers
Read @ANI Story | https://t.co/dxrffjf15w#IsraelHamasWar #IsraelHamasConflict #Gaza #Hamas pic.twitter.com/aWwCwUHCPY
— ANI Digital (@ani_digital) October 17, 2023
-
कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में शामिल हुए सीएम अशोक गहलोत
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में भाग लेने के बाद दिल्ली में 15 जीआरजी कांग्रेस वॉर रूम से निकले.
#WATCH | Rajasthan CM Ashok Gehlot leaves from 15 GRG Congress war room, in Delhi after attending the Congress Screening Committee meeting for Rajasthan Assembly elections. pic.twitter.com/NR4UOYw0rV
— ANI (@ANI) October 17, 2023
हमास ने वर्तमान में 40 से अधिक देशों के नागरिकों को बंधक बनाकर रखा है. इजरायल ने गाजा मे किया एयर स्ट्राइक. केंद्रीय कैबिनेट केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में 4% बढ़ोतरी को मंजूरी दे सकती है. आईडीएफ अब लेबनान में आतंकी संगठन हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमले कर रहा है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज राजस्थान के कोटा और अजमेर संभाग का दौरा करेंगे. नेतन्याहू ने कहा कि हमास नए नाजी हैं, हमास ISIS है और कुछ मामलों में उससे भी बदतर है. जम्मू के अरनिया सेक्टर में बुधवार देर रात फायरिंग की खबर है. इस घटना में बीएसएफ के दो जवान घायल हुए हैं. दोनों जवानों को जम्मू के मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट किया गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है. देश-दुनिया से जुड़ी हर बड़ी खबर का यहां अपडेट पढ़ें
Published On - Oct 18,2023 12:06 AM