आज की ताजा खबर: आंध्र प्रदेश रेल हादसे में मृतकों के परिवार को दो लाख की मदद, PM मोदी ने किया ऐलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, 30 अक्टूबर को गुजरात दौरे पर होंगे. अपनी यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री गुजरात में लगभग 5,950 करोड़ रुपए की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इन परियोजनाओं में रेलवे, सिंचाई, सीवेज और सड़क संबंधी परियोजनाएं शामिल हैं. दिल्ली के डिप्टी सीएम रहे मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज […]
LIVE NEWS & UPDATES
-
आंध्र प्रदेश रेल हादसे में मृतकों के परिवार को दो लाख की मदद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश में हुई रेल दुर्घटना में प्रत्येक मृतक के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50,000 रुपये की मदद राशि का ऐलान किया है.
AP train accident: PM Modi announces ex-gratia of Rs 2 lakh to kin of deceased, Rs 50,000 for injured
Read @ANI Story | https://t.co/Ah5TUPurX6#PMNarendraModi #AndhraPradesh #trainaccident #Vizianagaram #VizianagaramTrainAccident pic.twitter.com/cI2W7WFkxL
— ANI Digital (@ani_digital) October 29, 2023
-
PM नरेंद्र मोदी का गुजरात दौरा आज, 6 हजार करोड़ की देंगे सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, 30 अक्टूबर को गुजरात दौरे पर होंगे. अपनी यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री गुजरात में लगभग 5,950 करोड़ रुपए की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इन परियोजनाओं में रेलवे, सिंचाई, सीवेज और सड़क संबंधी परियोजनाएं शामिल हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, 30 अक्टूबर को गुजरात दौरे पर होंगे. अपनी यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री गुजरात में लगभग 5,950 करोड़ रुपए की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इन परियोजनाओं में रेलवे, सिंचाई, सीवेज और सड़क संबंधी परियोजनाएं शामिल हैं. दिल्ली के डिप्टी सीएम रहे मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट फैसला सुना सकता है. सुप्रीम कोर्ट में आज एक अन्य अहम मुद्दा महाराष्ट्र में शिवसेना की खींचतान का है. शिंदे गुट पर कोर्ट में सुनवाई होनी है, जिसमें विधानसभा स्पीकर भी पेश होंगे. मराठा आरक्षण का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. टीवी9 पर इसकी रिपोर्टिंग आप देख सकते हैं. केरल बम ब्लास्ट की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए को सौंप दिया गया है. एनआइए टीम को निर्देश दिया गया है कि वे मामले की जांच केरल में रही रहकर करेंगे. इनके अलावा आज के तमाम ताजा न्यूज अपडेट के लिए बने रहिए टीवी9 के इस लाइव पेज पर.
Published On - Oct 30,2023 12:33 AM