AAP विधायक सोमनाथ भारती का मोबाइल छीनने की कोशिश, पकड़ा गया आरोपी

AAP विधायक सोमनाथ भारती का मोबाइल छीनने की कोशिश, पकड़ा गया आरोपी

ये घटना दिल्ली के मालवीय नगर में हुई. सोमनाथ भारती गुरु नानक जयंती के अवसर पर नगर कीर्तन में शामिल होने के लिए जी ब्लॉक के झूलेलाल मंदिर में पहुंचे थे. इस दौरान एक शख्स ने उनकी जेब से मोबाइल फोन निकाला और भागने की कोशिश की.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मालवीय नगर में एक शख्स ने आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक सोमनाथ भारती का मोबाइल लेकर भागने की कोशिश की. सोमनाथ भारती के साथ ये घटना तब हुई जब वह गुरु नानक जयंती के अवसर पर नगर कीर्तन में शामिल होने के लिए जी ब्लॉक के झूलेलाल मंदिर में पहुंचे थे.

पुलिस ने बताया, सोमनाथ भारती जब प्रसाद ले रहे थे, एक युवक ने अचानक उनकी जेब से मोबाइल फोन निकाला और भागने की कोशिश की, लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया. इस पर उसने ब्लेड दिखाया जिसमें एक स्थानीय व्यक्ति को मामूली खरोंच आई है, जिसे मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है.

ये भी पढ़ें: तेलंगाना में सत्ता के लिए दिग्गजों ने लगाया पूरा जोर

आरोपी की पहचान निज़ामुद्दीन के करण के रूप में हुई है. वह पीएस तुगलक रोड के चोरी और डकैती के तीन मामलों में शामिल रहा है. पुलिस ने कहा, हमें अभी विधायक सोमनाथ भारती की शिकायत प्राप्त हुई है. बयान के अनुसार, आईपीसी की धारा 394/411 के तहत अपराध बनता है. मंजूरी मिलने पर हम मामला दर्ज कर जांच कर सकते हैं.