कावेरी विवाद के बीच क्यों रोकी गई साउथ एक्टर सिद्धार्थ की प्रेस कॉन्फ्रेंस?

कावेरी विवाद के बीच क्यों रोकी गई साउथ एक्टर सिद्धार्थ की प्रेस कॉन्फ्रेंस?

अपनी आने वाली फिल्म चिक्कू को लेकर साउथ के पॉपुलर एक्टर सिद्धार्थ ने बेंगलुरू में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी. हालांकि उनकी इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को बीच में ही रोक दिया गया और उन्हें वहां से जाने को कहा गया है. चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

साउथ सिनेमा के पॉपुलर एक्टर सिद्धार्थ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म चिक्कू को लेकर चर्चा में चल रहे हैं. कुछ दिन पहले ही उनकी इस फिल्म का ट्रेलर सामने आया है, जिसके बाद उनके फैंस इस फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. अपनी इसी फिल्म को लेकर गुरुवार को उन्होंने बेंगलुरू में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी. हालांकि ये कॉन्फ्रेंस बीच में ही रोक दी गई और फिर एक्टर को वहां से जाना पड़ा.

एएनआई के मुताबिक जहां ये प्रेस कॉन्फ्रेंस हो रही थी वहां कर्नाटक रक्षणा वेदिके स्वाभिमानी सेना के सदस्य आए और उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस बंद करके सभी को वहां से जाने के लिए कहा. सदस्यों ने कहा कि तमिलनाडु कर्नाटक से कावेरी का पानी मांग रहा है, ऐसे में प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए ये सही समय नहीं है. जिसके बाद सिद्धार्थ हॉल से बाहर चले गए.

बता दें, उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच छिड़े कावेरी विवाद घमासान को लेकर रोकी गई. दरअसल, दोनों राज्यों के बीच कावेरी नदी के पानी को लेकर ये मामला एक बार फिर से गरमाया हुआ है. हाल ही में बेंगलुरू में धारा 144 भी लागू की गई और स्कूल कॉलेज बंद किए गए. 29 सितंबर को कर्नाटक बंद का भी ऐलान है. इसी बीच सिद्धार्थ के इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन हुआ, जिसे बीच में ही रोक दिया गया.

ये भी पढ़ें- डॉग ने कैसे शख्स को जितवाया अमेरिका गॉट टैलेंट, हुआ मालामाल

सिद्धार्थ की फिल्म के बारे में

बहरहाल, सिद्धार्थ साउथ सिनेमा के जाने-माने एक्टर हैं. उन्होंने कई बेहतरीन फिल्में बनाई हैं. उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. अगर बात उनकी फिल्म चिक्कू की करें तो ये 28 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस निमिषा सजायां नजर आने वाली हैं. फिल्म का डायरेक्शन यूएस अरुण कुमार ने किया है. इस फिल्म में लीड रोल में होने के साथ-साथ सिद्धार्थ इसके प्रोड्यूसर भी हैं.