एक लाइन होती है जो आप पार नहीं कर सकते… प्राइवेसी में दखल देने पर फूटा आलिया भट्ट का गुस्सा

एक लाइन होती है जो आप पार नहीं कर सकते… प्राइवेसी में दखल देने पर फूटा आलिया भट्ट का गुस्सा

आलिया भट्ट ने हाल ही में एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है, जिसमें वो अपने घर की खिड़की से झांकती नजर आ रही हैं. इस नोट में एक्ट्रेस काफी गुस्से में हैं. उन्होंने फोटो के पीछे की सच्चाई बताई है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia bhatt) किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है. इसमें वो काफी गुस्से में नजर आ रही हैं. अपनी स्टोरी में उन्होंने मुंबई पुलिस (Mumbai Police) को भी टैग किया है. दरअसल, एक्ट्रेस की नाराजगी के पीछे की वजह उन्होंने इस नोट के जरिए बयां की हैं. उन्होंने एक मीडिया वेबसाइट की ओर से शेयर की हुई एक्ट्रेस की फोटो को स्टोरी में शेयर करते हुए उसके साथ एक लंबा चौड़ा कैप्शन लिखा है. चलिए जानते हैं क्या है आलिया की नाराजगी की वजह?

अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर आलिया भट्ट ने जो स्टोरी शेयर की है वो काफी वायरल हो रही है. एक्ट्रेस को गुस्सा इस वजह से आया क्योंकि किसी ने आलिया की प्राइवेसी में दखल देने की कोशिश की है.

यहां देखें पोस्ट

आलिया भट्ट की इंस्टा स्टोरी का स्क्रीनशॉट

इस पोर्टल ने शेयर की थी एक्ट्रेस की फोटो

दरअसल, आलिया भट्ट की ये फोटो ई-टाइम्स के पोर्टल की ओर से पब्लिश की गई है. इस फोटो में एक्ट्रेस बांद्रा स्थित अपने घर के लिविंग एरिया में बैठी नजर आ रही हैं. फोटो को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए आलिया ने लिखा, क्या आप मेरे साथ मजाक कर रहे हो… ये एक परफेक्ट दोपहर थी जब में अपने घर के लिविंग एरिया में थी, तभी मुझे एहसास हुआ कि कोई मुझे देख रहा है… जब मैंने ऊपर देखा दो आदमी मेरे घर के पड़ोस की बिल्डिंग में कैमरा लेकर खड़े थे. ये किस दुनिया में अलाउड है. क्या ये किसी की प्राइवेसी में दखल देना नहीं है?

अपनी फोटो देखते ही भड़क गईं आलिया

इतना ही नहीं, अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक्ट्रेस ने आगे लिखा कि एक लाइन होती है जो आप क्रॉस नहीं कर सकते हैं. और ये कहना गलत नहीं होगा कि आज सारी सीमाएं पार कर दी गई हैं. इसके बाद आलिया ने पोस्ट में मुंबई पुलिस को टैग किया है. बता दें कि बीते दिन आलिया ने दादा साहेब इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शिरकत की थी. उस दौरान एक्ट्रेस ने व्हाइट रंग की साड़ी में महफिल लूट ली थी. रेखा के साथ स्पॉट हुईं आलिया की भी तस्वीरें खूब वायरल हुई हैं.