अब 60 नहीं 150 किलोमीटर तक रोडवेज में फ्री सफर, हरियाणा सरकार की छात्र-छात्राओं को बड़ी सौगात
हरियाणा सरकार ने छात्रों को बड़ी सौगात दी है. अब तक केवल छात्राएं हीं राज्य में रोडवेज बस से 60 किलोमीटर तक फ्री यात्रा करती थीं, लेकिन अब इसका फायदा छात्रों को भी मिलेगा. वहीं अब तय सीमा को 60 किलोमीटर से बढ़ाकर 150 कर दिया गया है. इससे छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर है.
हरियाणा सरकार ने प्रदेश के छात्र-छात्राओं को बड़ी सौगात दी है. प्रदेश के सरकारी और मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थाओं में पढ़ने वाले छात्र अब पहले से ज्यादा दूरी की यात्रा फ्री में तय कर सकेंगे. हरियाणा के परिवहन मंत्री के द्वारा घोषणा करने के बाद छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर है. पिछले लंबे समय से छात्र फ्री यात्रा की तय सीमा बढ़ाने को लेकर सरकार ने मांग कर रहे थे.
हरियाणा के परिवहन मंत्री असीम गोयल ने छात्रों को एक बड़ी देने की घोषणा की है, जिसके छात्रों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. राज्य में स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राएं अब 150 किलोमीटर दूर तक का सफर फ्री में तय कर सकेंगे. इससे पहले यह सुविधा केवल छात्राओं को 60 किलोमीटर तक की यात्रा के लिए दी जाती थी, लेकिन सरकार के फैसले के बाद तय सीमा बढ़ गई है. फैसले के बाद सभी छात्र-छात्राएं इसका फायदा उठा पाएंगे. सबसे ज्यादा फायदा उन छात्र-छात्राओं को होगा, जो पढ़ाई के लिए घर से दूर रहते हैं और घर आने-जाने में उनको काफी पैसा खर्च करना पड़ता है.
150 किलोमीटर की यात्रा होगी फ्री
अब ऐसे छात्रों के लिए 150 किलोमीटर की यात्रा सरकार के द्वारा फ्री कर दी गई है. अब छात्र-छात्राएं 150 किलोमीटर दूर तक के स्कूल कॉलेज में पढ़ाई कर सकेंगे. जिला फरीदाबाद के रोडवेज के GM लेखराज ने बताया कि सरकार द्वारा भेजा गया आदेश मिला है, जिसके चलते अब केवल छात्राओं ही नहीं बल्कि छात्र भी यात्रा फ्री में कर सकेंगे. इससे पहले फ्री यात्रा की सीमा केवल 60 किलोमीटर थी, जो अब 150 किलोमीटर कर दी गई है. आगे GM ने बताया कि जो छात्र- छात्राएं दूसरे जिलों में जाकर पढ़ाई करते हैं, उनको सबसे ज्यादा फ्री सुविधा का लाभ मिलेगा.
छात्रों ने किया सरकार का धन्यवाद
GM लेखराज ने बताया कि फरीदाबाद में पहले से ही पांच हजार छात्राओं के पास जारी किए हुए हैं. वहीं सरकार द्वारा यात्रा सीमा बढ़ाए जाने के बाद छात्रा पिंकी ने कहा कि यह सरकार की बहुत अच्छी पहल है, जिससे सभी छात्र-छात्राओं को अब 150 किलोमीटर तक दूर-दराज के स्कूल-कॉलेज जाने के लिए फ्री सुविधा मिलेगी. इसके लिए हम सरकार का धन्यवाद करते हैं.
(रिपोर्ट- सुनील चौधरी/फरीदाबाद)